12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण से ही मनुष्य का अस्तित्व

गया: पृथ्वी दिवस पर सामाजिक संगठन ‘कला ज्योति’ ने जैन शिशु निकेतन, सीढ़िया घाट में बुधवार को ‘पृथ्वी की रक्षा’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में रंगकर्मी शंभु प्रसाद सुमन ने नदी, पहाड़, पठार, जंगल व वन्य प्राणियों की रक्षा पर बल दिया. इस मौके पर रंगकर्मी शंभु प्रसाद सुमन ने कहा […]

गया: पृथ्वी दिवस पर सामाजिक संगठन ‘कला ज्योति’ ने जैन शिशु निकेतन, सीढ़िया घाट में बुधवार को ‘पृथ्वी की रक्षा’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में रंगकर्मी शंभु प्रसाद सुमन ने नदी, पहाड़, पठार, जंगल व वन्य प्राणियों की रक्षा पर बल दिया. इस मौके पर रंगकर्मी शंभु प्रसाद सुमन ने कहा कि कूड़ा-कचरा फेंक कर नदियों को प्रदूषित किया जा रहा है. वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. वन्य जीव व पशु-पक्षी नष्ट हो रहे हैं.

पेड़ों के कटने से पहाड़ व पठार का क्षरण हो रहा है. इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. वातावरण लगातार गरम होता जा रहा है और गरमी बढ़ रही है. अगर हम सभी अपना अस्तित्व बनाये रखना चाहते हैं, तो इनकी रक्षा करनी होगी. शुद्ध हवा व पानी के लिए नदी, पहाड़, पठार व जंगल का बचाना होगा. कार्यक्रम में राणा प्रताप, मंजु सिन्हा, प्रीति कुमार,रुपाली कुमारी, मौसमी राय व प्रिया देवी ने भाग लिया.

हर दिन मनाएं पृथ्वी दिवस : संस्था ‘सोशल ड्रीम एचीव’ ने राजकीयकृत शिक्षा मंदिर मध्य विद्यालय में बच्चों के साथ पृथ्वी दिवस मनाया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राज ने ‘ग्लोबल वार्मिग व प्रदूषण से धरती को कैसे बचाये’ विषय पर अपने विचार रखे. पौधारोपण का संदेश देते हुए उन्होंने बताया कि पौधे पृथ्वी की बहुमूल्य संपदा हैं. इन्हीं से धरती को प्रदूषणमुक्त किया जा सकता है. संस्था के सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि पृथ्वी को सुंदर व हरा भरा रखना चाहिए. पृथ्वी हमसे नहीं है, बल्कि हम पृथ्वी से हैं. उन्होंने पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने पर जोर दिया. सचिव रवि कुमार ने प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करने पर अपनी बातें रखीं. विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन रुकना चाहिए. पर्यावरण को सुरक्षित रख कर ही प्रकृति व पृथ्वी की रक्षा हो सकती है. इस मौके पर पूनम कुमारी, नीलम राणा, कुमारी शांति, उमा कुमारी, गीता कुमारी व सावित्री देवी समेत कई युवक उपस्थित थे.
पेड़ लगाने पर दिया बल : टी मॉडल इंटर विद्यालय के सभागार में बुधवार को एनसीसी के सीनियर डिवीजन के कैडेटों द्वारा ‘ विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया गया. प्राचार्य डॉ भोला प्रसाद ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने उपस्थित कैडेटों को पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया. उत्तम भाषण के लिए दस कैडेटों को प्राचार्य ने सम्मानित किया गया. इस मौके पर कैडेट अनूप कुमार, कन्हैया पांडेय, चंदन कुमार, कन्हैया पासवान, निखिलेश कुमार व करण सिंह आदि मौजूद थे.
जदयू महानगर अध्यक्ष ने बांटे 500 पौधे : पृथ्वी दिवस के मौके पर बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लोगों में पौधे बांटे. जदयू महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल उर्फ राजकुमार प्रसाद ने कहा कि पेड़-पौधों को संरक्षित कर पर्यावरण को संतुलित रखने में हम सभी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने के कारण मौसम में असमय परिवर्तन हो रहा है. जंगल के कटने से पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है. बर्फीले क्षेत्रों में बर्फ पिघलने लगे हैं. कई शहर डूबने के कगार पर हैं. बेमौसम बारिश से फसल बरबाद हो रही है. हम सभी पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लें. इस मौके पर जदयू नेता मुनेश्वर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नगर प्रखंड अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत, प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें