Advertisement
तीन घरों से पांच लाख की संपत्ति चोरी
लखनौर/झंझारपुर : लखनौर थाना के कछुवी गांव में मंगलवार की रात चोरो के गिरोह ने एक साथ तीन घरों में करीब पांच लाख रुपये की नकद सहित अन्य सामान चोरी कर ली. हैरत की बात है कि पुलिस घटना के अगले दिन करीब 12 बजे कछुवी गांव पहुंची. चोरों के इस आतंक से पूरे गांव […]
लखनौर/झंझारपुर : लखनौर थाना के कछुवी गांव में मंगलवार की रात चोरो के गिरोह ने एक साथ तीन घरों में करीब पांच लाख रुपये की नकद सहित अन्य सामान चोरी कर ली. हैरत की बात है कि पुलिस घटना के अगले दिन करीब 12 बजे कछुवी गांव पहुंची. चोरों के इस आतंक से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
इससे गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है. बताया जाता है कि चोर ने रात करीब 11 से डेढ़ बजे तक बारी-बारी तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुई, जब चोर चौथे घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार सबसे पहले करीब 11 बजे रात में त्रिलोक मंडल के घर में सेंधमारी कर चोर घुसे और वहां आलमीरा, बक्सा आदि तोड़कर 30 हजार नकद के अलावा करीब दो लाख की जेवरात व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घर में सोये हुए परिवार के किसी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगा.
इसके बाद चोरों का गिरोह बगल के जालेश्वर मंडल के घर में ताला तोड़ कर घुसा. यहां चार हजार नकद के अलावा करीब 50 हजार की संपत्ति चोरों ने चोरी की है.
फिर चोरों ने तीसरे गृहस्वामी देव कांत झा के घर के ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घुसे. चोरों ने चार कमरों का ताला तोड़ा और लगभग ढ़ाई लाख रुपये के आभूषण सहित अन्य परिसंपत्ति चोरी कर निकल गये. एक-एक कर तीन घरों में चोरी की घटना में सफल होने से उत्साहित चोरों ने अंत में बसीर मियां के घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन इस बार यहां लोग जग गये और चोरों को चोरी के समान के साथ भागना पड़ा. ग्रामीण चोरों की टोह में कुछ दूरी तक गयी, लेकिन चोरों का कहीं कुछ पता नहीं चला. लखनौर के थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
चोरों ने शादी के सामान पर भी किया हाथ साफ
मंगलवार की रात कछुवी गांव में हुई चोरी की घटना सेत्रिलोक मंडल व उसकी पत्नी रंजु देवी के अरमान भी बिखर कर रह गये हैं. मुंबई में प्राइवेट नौकरी कर जीवन यापन करने वाले त्रिलोक मंडल की पुत्री खुशबू कुमारी की इसी महीने में शादी होंने वाला था. पुत्री की शादी के लिए श्री मंडल डेढ़ लाख से अधिक के कई तरह के स्वर्णाभूषण बनवा कर घर में रखें हुआ था. चोरों ने सारा आभूषण भी उठा ले गया. रंजु देवी का रोते रोते बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement