14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज परिवार समेत धरना देंगे पूर्व सैनिक

जमशेदपुर: शहर में रहनेवाले 7000 हजार से भी अधिक पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों के सामने मेडिकल सेवा का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. टीएमएच द्वारा मेडिकल सेवा बंद कर दिये जाने के कारण ये परिवार अब काफी परेशानी में हैं. काफी पत्रचार के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो […]

जमशेदपुर: शहर में रहनेवाले 7000 हजार से भी अधिक पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों के सामने मेडिकल सेवा का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. टीएमएच द्वारा मेडिकल सेवा बंद कर दिये जाने के कारण ये परिवार अब काफी परेशानी में हैं. काफी पत्रचार के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो अंत में गुरुवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले सोनारी आर्मी कैंप के पास एक दिवसीय धरना देने का फैसला लिया है. इसमें पूर्व सैनिक परिवार समेत वहां बैठेंगे. संभवत: यह पहला मौका होगा, जब पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में धरना देंगे.
प्रेस वार्ता में दी जानकारी : बुधवार को तुलसी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गयी है. प्रेस वार्ता में सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, कमल शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, अवधेश कुमार, रामावतार शाह उपस्थित थे.
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन : इससे पूर्व दिन में परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरुण कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त को कई समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया गया कि पूर्व सैनिकों की चिकित्सा व्यवस्था इसीएचएस स्कीम, जो भारत सरकार की व्यवस्था है और प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों को इंपैनल करने का भी प्रावधान है. विगत वर्षो से टीएमएच में यह सुविधा प्रदत्त थी, गत तीन माह से सेना अधिकारियों और टीएमएच प्रबंधन के बीच असहमति की वजह से इसे बंद कर दिया गया है. आर्मी कैंप स्थित पॉलिक्लीनिक में इस अव्यवस्था को लेकर पत्रचार किया गया, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें