ऐसा होने से यह साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल से एनएच छह के रास्ते भाया बहरागोड़ा ओड़िशा जाने और आने वाले वाहनों की जांच झारखंड में नहीं हो पायेगी. ऐसे वाहनों से राज्य सरकार द्वारा राजस्व वसूला नहीं जा सकेगा, क्योंकि दारीशोल से बहरागोड़ा तक लगभग 19 किमी और बहरागोड़ा से जामशोला तक लगभग सात किमी एनएच छह पर कोई चेकनाका नहीं होगा. वाहन बिना जांच के ही आयेंगे और जायेंगे.
Advertisement
झारखंड को हर माह 1.2 करोड़ का नुकसान
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित परिवहन विभाग का चेकपोस्ट बंद होने से सरकार को प्रतिमाह लगभग 1.20 करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा. विदित हो कि इस चेकपोस्ट को बंद कर बहरागोड़ा के वन विभाग विश्रमागार के पास संचालित वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट में समायोजित कर दिया गया है. ऐसा होने से यह […]
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित परिवहन विभाग का चेकपोस्ट बंद होने से सरकार को प्रतिमाह लगभग 1.20 करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा. विदित हो कि इस चेकपोस्ट को बंद कर बहरागोड़ा के वन विभाग विश्रमागार के पास संचालित वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट में समायोजित कर दिया गया है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक परिवहन विभाग का बड़शोल चेकपोस्ट वर्ष 2008 से संचालित था. यहां प्रतिदिन चार लाख के राजस्व की वसूली होती थी. सरकार को प्रति माह 1.20 करोड़ का राजस्व मिलता था. एनएच 6 के रास्ते बहरागोड़ा क्षेत्र होकर हर रोज करीब पांच माल वाहक वाहन बंगाल से ओड़िशा जाता और आता है. फिलहाल बड़शोल चेकपोस्ट बंद कर दिया गया है. विभान ने वहां से बोरिया-बिस्तर समेट लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement