15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजेंद्र सिंह खुदकुशी मामला : पढिये ”आप” से निकाले गये योगेंद्र यादव ने क्या ट्वीट किया

नयी दिल्ली : ‘आप’ की ओर यहां जंतर-मंतर पर भूमि विधेयक के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है. अपने रैली स्थल पर […]

नयी दिल्ली : ‘आप’ की ओर यहां जंतर-मंतर पर भूमि विधेयक के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है.

अपने रैली स्थल पर किसान की खुदकुशी को ‘‘बहुत ही दुखद घटना’’ बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. दिल्ली सरकार ने क्षेत्र (नई दिल्ली जिला) के जिलाधिकारी को पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार आगे की कार्रवाई करने से पहले जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा करेगी. केजरीवाल ने गजेन्द्र सिंह के परिजनों से संवेदना भी जताई.

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से निष्‍कासित योगेंद्र यादव ने ट्वीट करके किसान की मौत पर संवंदना प्रकट की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि गजेन्द्र की खुदखुशी अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. दिल्ली के जंतर-मंतर की ये घटना किसानों की बदहाल स्थिति का प्रतिबिम्ब है.

उन्होंने ट्वीट किया कि पूरा सत्ता-प्रतिष्ठान किसान के प्रति किस कदर असंवेदनशील हो चुका है. इस घटना की बिलकुल निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. कम से कम अब भी हमारी सरकार किसान के हालात को सुधारने के प्रयास करें, अब भी ऐसे कदम उठाए जाएँ जिससे किसानों की बढती आत्म-ह्त्या पर अंकुश लगे.

आपको बता दें कि योगेंद्र यादव ने हरियाणा में रहकर किसानों की लडाई लडी है. इसलिए वे किसानों के दर्द को भलीभांति समझते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें