Advertisement
24 या 27 को जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट
रांची : मैट्रिक परीक्षा 2015 का रिजल्ट इस माह के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट 24 या 27 अप्रैल को जारी होने की संभावना है. रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. गत वर्ष 29 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था. इस वर्ष जैक पहले ही रिजल्ट जारी करने […]
रांची : मैट्रिक परीक्षा 2015 का रिजल्ट इस माह के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट 24 या 27 अप्रैल को जारी होने की संभावना है. रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. गत वर्ष 29 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था.
इस वर्ष जैक पहले ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. जैक सूत्रों के अनुसार झारखंड में सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है. रिजल्ट मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के हाथों जारी कराने की तैयारी है. मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से समय मिलने के बाद रिजल्ट प्रकाशन की तिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी की जायेगी. जैक द्वारा इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा शैक्षणिक कैलेंडर में निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले शुरू की गयी थी.
पेंडिंग कम करने की कोशिश
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक रिजल्ट में पेंडिंग कम से कम करने की कोशिश की जा रही है.
रिजल्ट तैयार करने में काफी सावधानी बरती जा रही है. हाल के वर्षो में रिजल्ट पेडिंग होने के मामले में काफी कमी आयी है. वर्ष 2015 में मैट्रिक परीक्षा में लगभग पांच लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement