12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 28 को ठप किया

शराब दुकान बंद नहीं होने से महिलाओं में आक्रोश सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में झाड़ू व कुट पर मांगें लिख कर थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित मुरलीटोल चौक के समीप शराब की दुकान बंद कराने को लेकर एनएच 28 को ठप कर दिया. इस कारण सड़क की दोनों […]

शराब दुकान बंद नहीं होने से महिलाओं में आक्रोश
सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में झाड़ू व कुट पर मांगें लिख कर थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित मुरलीटोल चौक के समीप शराब की दुकान बंद कराने को लेकर एनएच 28 को ठप कर दिया. इस कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
शराब की दुकान पर पहुंचते ही उसका कर्मचारी दुकान बंद कर फरार हो गया. महिलाओं का कहना था कि शराबियों के आतंक से बहू-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है. बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटा.
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की गोविंदपुर 03 पंचायत स्थित मुरलीटोल चौक के समीप बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर एनएच-28 को घंटों जाम रखा.
सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हाथ में झाड़ू व कुट पर मांगें लिख कर शराब दुकान पर पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मामला गंभीर होते देख शराब दुकान के कर्मचारी दुकान बंद कर फरार हो गये. महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए एनएच 28 पर आवागमन को बाधित कर दिया. महिलाओं का कहना था कि दियारा क्षेत्र सहित हमारे गांव से बहू-बेटी मुरलीटोल चौक पर गाड़ी पकड़ने के लिए आती हैं.
शराब में धुत शराबी महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं. महिलाओं का कहना था कि मंदिर, मसजिद और विद्यालय से शराब की दुकानें कम-से-कम सौ मीटर की दूरी पर होनी चाहिए. लेकिन, मुरलीटोल चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास सौ मीटर के अंदर ही शराब की दुकान होने से महिलाओं को परेशानी होती है. सूचना मिलते ही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रघुवंश प्रसाद, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत लोजपा नेता विजय शंकर दास पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किये.
पदाधिकारियों के सामने महिलाओं ने प्रशासन से शराब की दुकान बंद कराने की बात कही. बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने महिलाओं को एक सप्ताह में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए आवेदन को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने की बात कही. इसके बाद सड़क जाम कर रहीं महिलाओं ने जाम को समाप्त किया.
ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम होने के कारण चौक की दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इससे आवागमन काफी देर तक बाधित रहा. जाम ऐसा था कि पैदल चलनेवालों को भी काफी परेशानी हुई. सड़क जाम में नुनुदाय देवी, रीता देवी, विभा देवी, रुणा देवी, छोटी देवी, प्रियंका देवी, अंजना देवी, चुनचुन देवी, मेघनी देवी, सीता देवी,सीमा देवी समेत सैकड़ों महिला शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें