17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल कर्मियों का दो दिवसीय हड़ताल जारी

फोटो, नं.- 2 (प्रदर्शन करते बीएसएनएल कर्मी ) प्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय दूरसंचार कर्मचारी संघ के बैनर तले बोधवन तालाब के समीप स्थित दूरसंचार कार्यालय परिसर में बीएसएनएल कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारी संघ के जिला सचिव राम उदय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धरना व प्रदर्शन करते हुए कार्यालय को बंद रखा. […]

फोटो, नं.- 2 (प्रदर्शन करते बीएसएनएल कर्मी ) प्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय दूरसंचार कर्मचारी संघ के बैनर तले बोधवन तालाब के समीप स्थित दूरसंचार कार्यालय परिसर में बीएसएनएल कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारी संघ के जिला सचिव राम उदय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धरना व प्रदर्शन करते हुए कार्यालय को बंद रखा. मौके पर उपस्थित कर्मियों ने अपनी बीस सूत्री मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी भी की. संघ के जिला सचिव श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जन सेवाओं में सुधार, उपकरणों की खरीद, बीएसएनएल और एमटीएनएल का विलय नहीं करने, बीएसएनएल को मुफ्त में स्पेक्ट्रम सेवा प्रदान करने, निदेशक के खाली पदों को अविलंब भरने, पेंशन में संसोधन करने, 78.2 प्रतिशत सुविधा प्रदान करने की मांग, नयी भरती कर कर्मचारियों की कमी को दूर करने समेत बीस सूत्री मांग को लेकर उक्त दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हमारी इन मांगों को हर हाल में मानना होगा. इस अवसर पर शाखा सचिव जगन्नाथ साव, उप मंडल अभियंता आरबी शर्मा, कनीय अभियंता सुशील कुमार बिहारी के अलावे अक्षय कुमार, विनय कुमार मिश्रा, सुजय कुमार, मो. जाहिद अंसारी, रघुनाथ साव, सौदागर साव, मधुकर सिंह, मथुरा यादव, राजकुमार प्रसाद वर्मा, संजय कुमार, मनोज कुमार, सरोज कुमार, अर्जुन राम समेत दर्जनों बीएसएनएल कर्मियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें