गोपालगंज . गोलू हत्याकांड में आरोपित अंसुमन तिवारी ने मंगलवार को सीजेएम के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. व्यवसायी गोलू की हत्या के दौरान मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव की अंसुमन तिवारी की बाइक घटनास्थल से बरामद की गयी थी, जिसके आधार पर उसे इस हत्याकांड में आरोपित किया गया. शनिवार को रॉकी के सरेंडर करने के बाद पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिएछापेमारी कर रही थी.
रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी पुलिस : पुलिस के हाथ आरोपितों के नहीं लगने से इस कांड में तीन अज्ञात अपराधी कौन थे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस अब कोर्ट में सरेंडर करनेवाले रॉकी तथा अंसुमन तिवारी को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की तैयारी में है. उम्मीद है कि इनकी मदद से ही तीन अन्य अज्ञात अपराधियों तक पुलिस पहुंच पायेगी.