17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में तोड़-फोड़, तालाबंदी

सोमवार को छात्रों की पिटाई के विरोध में आगे आये छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता भागलपुर : सोमवार को पार्ट थ्री के गणित विषय की परीक्षा के दौरान मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों पर ईंट-पत्थर से हुए हमले के विरोध में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में […]

सोमवार को छात्रों की पिटाई के विरोध में आगे आये छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता
भागलपुर : सोमवार को पार्ट थ्री के गणित विषय की परीक्षा के दौरान मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों पर ईंट-पत्थर से हुए हमले के विरोध में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जम कर हंगामा और तोड़-फोड़ किया.
उनकी मांग मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को पद से हटाने व एसएम कॉलेज में बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा की कॉपी की दोबारा जांच कराने की थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे कुलसचिव व प्रोक्टर द्वारा कुलपति से वार्ता का समय बुधवार को चार बजे निर्धारित किये जाने और मांगों पर गंभीरता से विचार करने के आश्वासन के बाद छात्रों ने ताला खोल दिया.
पदाधिकारियों के कार्यालय का नेम प्लेट तोड़ा
छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी आदि के कार्यालय के गेट पर लगे नेम प्लेट को तोड़ दिया. परीक्षा विभाग में कुरसियां तोड़ी. प्रशासनिक भवन के बाहर टायर जला कर विरोध किया. सभी कार्यालयों व शाखाओं में घुस कर पदाधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाला. सारा कामकाज ठप करा दिया. आंदोलन का नेतृत्व विवि अध्यक्ष अभिषेक भारती ने किया.
वार्ता सफल नहीं होने पर विवि के प्रशासनिक भवन में 23 से तालाबंदी
विवि के पदाधिकारियों ने तालाबंदी कर धरना पर बैठे छात्रों को दोपहर करीब डेढ़ बजे समझाया.
छात्रों ने कहा कि वार्ता सफल नहीं हुई, तो 23 अप्रैल से प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जायेगी. इस मौके पर कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा व प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास के अलावा छात्रों में मिथुन कुमार यादव, सावन सिंह, रोशन यादव, मो रेहान, बलराम साह, विकास, अमन, राजीव, अभिनंदन भारती, आशीष, चंदन, रूपेश, सुमन, अंकित, आशु, अविनाश, साकेत, विक्की पाठक, चंदन पासवान, नीरज, सोनू, ऋषभ, विशाल, अमरेश, गौरव आदि मौजूद थे.
भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन के जरिये लोगों के घर-घर पहुंच रहा पानी पीने लायक नहीं है. पेयजल संकट की स्थिति भले ही लोगों को अशुद्ध पानी पीने को मजबूर कर रही हो, लेकिन वही दूषित पानी लोगों को कई तरह की बीमारियां भी बांट रहा है. पाइपलाइन के जरिये बरारी वाटर वर्क्‍स से जो ठीक-ठाक पानी छोड़ा जा रहा है, वह रास्ते में ही दूषित हो जा रहा है. पाइपलाइन कहीं नाले के बगल से, तो कहीं नाले के बीचो-बीच गुजरी है. जगह-जगह जजर्र हो चुके पाइप से नाले का पानी रिस-रिस कर सप्लाइ वाटर में मिल जा रहा है.
कई मुहल्लों में तो पाइप फट चुका है, जहां नाला व पाइपलाइन लगभग एक हो चुका है. लोगों का आक्रोश भी अब निराशा में बदल चुका है. लोग कहने लगे हैं कि गनीमत है कि इन्हीं फटेहाल पाइपों से हमारे घर तक पानी तो पहुंच जा रहा है. 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना की पूरे शहर में चर्चा है. नगर निगम व ठेकेदार कंपनी पैन इंडिया के बीच चल रही रार भी जगजाहिर हो चुकी है. आधी-अधूरी तैयारी के साथ शहर की जलापूर्ति अपने हाथ में लेने को आतुर कंपनी की योजना कब साकार होगी, यह तय नहीं है. ऐसे में लोगों का स्वास्थ्य अब भगवान भरोसे है.
इन क्षेत्रों में फटेहाल है पाइपलाइन
शहर के कचहरी, तिलकामांझी-बरारी मार्ग,भीखनपुर,मायागंज आदि इलाके में कई जगहों पर पाइप फटा है. तिलकामांझी-बरारी मार्ग में तो तीन चार जगहों पर एक साल से अधिक हो गये, लेकिन फटे पाइप को ठीक नहीं किया गया है. फटे पाइप से निकला पानी गाड़ी धोने में काम आ रहा है.
वार्ड 25 अंतर्गत खंजरपुर में फटे पाइपलाइन की 10 दिन तक शिकायत करने पर निगम ने सुना तो जरूर, लेकिन मरम्मत के नाम पर सड़क पर गड्ढा कर छोड़ दिया है. बच्चों के लिए यह गड्ढा खतरनाक बना हुआ है, गंदा पानी जमा होने से बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है. आदमपुर-एसएम कॉलेज मार्ग पर निगम की टोटी नाले में पड़ी है और इलाके के लोग पानी के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें