नयी दिल्ली : घरेलू मैदान पर एक और हार से मायूस दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में कल यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ फिरोजशाह कोटला पर लगातार नौ हार के क्रम को तोड़ने के इरादे के साथ उतरेगी.
आईपीएल के पिछले टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रहे डेयरडेविल्स ने कोटला पर पिछली जीत दो साल पहले 21 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही हासिल की थी और टीम को एक बार फिर इस टीम के खिलाफ अपने मैदान पर जीत दर्ज करने की उम्मीद है. दिल्ली ने पिछले साल भी कोटला में खेले गये सभी पांच मैच गंवाये थे जबकि इस साल भी टीम यहां अपने पहले दो मैचों में हार का सामना कर चुकी है.
दिल्ली के पांच मैचों में दो जीत और तीन हार से चार अंक हैं. मुंबई इंडियंस की हालत भी काफी अच्छी नहीं है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार चार हार के साथ की लेकिन पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर टीम आईपीएल-आठ में खाता खेलने में सफल रही. मुंबई के पांच मैचों में सिर्फ दो अंक हैं.
दिल्ली को अपने अहम खिलाडियों के फार्म में नहीं होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सलामी बल्लेबाज श्रेयष अय्यर अच्छी फार्म में हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में टीम की ओर से अब तक सर्वाधिक 144 रन बनाये हैं. कप्तान जेपी डुमिनी, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण टीम दबाव में नजर आ रही है.