Advertisement
अंकित के ननिहाल लोहानीपुर में पसरा है सन्नाटा
फतुहा : कोलकाता में क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत कोलकाता में भले हुई हो, लेकिन मातमी सन्नाटा उसके ननिहाल पूर्वी लोहानीपुर से फतुहा तक छाया हुआ है. करीब 45 वर्ष पूर्व अंकित के दादा स्व रामदेव केसरी व उनके पिता राजकुमार साव केसरी नालंदा जिले के एकंगरसराय के धनगांवा गांव से जीवकोपाजर्न के लिए पहले […]
फतुहा : कोलकाता में क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत कोलकाता में भले हुई हो, लेकिन मातमी सन्नाटा उसके ननिहाल पूर्वी लोहानीपुर से फतुहा तक छाया हुआ है.
करीब 45 वर्ष पूर्व अंकित के दादा स्व रामदेव केसरी व उनके पिता राजकुमार साव केसरी नालंदा जिले के एकंगरसराय के धनगांवा गांव से जीवकोपाजर्न के लिए पहले फतुहा और बाद में कोलकाता के भवानीपुर गये थे, लेकिन कोलकाता में व्यवसाय स्थापित होते ही 10 वर्ष पूर्व फतुहा का अपना घर बेच कर पूरा परिवार कोलकाता में ही रह गये. आज भी अंकित के चचेरे चाचा अयोध्या प्रसाद केसरी फतुहा के स्टेशन रोड में कपड़े का दुकान किये हुए हैं. उसके मौसा कृष्णा केसरी तिलकूट के कारोबार से जुड़े हैं.
ननिहाल में हुआ था जन्म
पटना के पूर्वी लोहानीपुर में अंकित का ननिहाल है. जहां उसका जन्म हुआ था. आज उनके नाना नहीं रहे, लेकिन मामा विनोद कुमार केसरी व राजू कुमार केसरी किराने की दुकान किये हुए हैं. अंकित दो भाइयों में सबसे छोटा था. बड़ा भाई का नाम दीपू व उसकी एक बहन थी.
जन्म तो उसका पटना में हुआ, लेकिन शिक्षा-दिशा कोलकाता में हुई. पिछले दिनों वह पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में बंगाल की टीम की ओर से मैच खेलने आया था. तब वह अपने ननिहाल आया था. मौसा फतुहा निवासी कृष्णा केसरी ने बताया कि चैती छठ पूजा में वह फतुहा आया था. तब आश्वासन दिया था कि हमलोग बहुत गरीबी में जी लिए अब आपका बेटा एक अच्छा क्रिकेटर बन कर भारत के लिए खेलेगा.
मौत पर शोकसभा
फतुहा. क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत पर फतुहा केशरवानी पंचायत द्वारा शोकसभा राजकुमार केसरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अंकित की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया. मौके पर अयोध्या प्रसाद केसरी, शिवकुमार केसरी, रामजी केसरी, सतीश केसरी, विजेंद्र केसरी, टुनटुन केसरी, मनोज केसरी, बबलू केसरी, प्रेमकांत केसरी, उमेश प्रसाद केसरी, अशोक केसरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement