Advertisement
जमीन विवाद में मौत पर हंगामा
परिजनों का आरोप, बड़े भाई की प्रताड़ना से सदमे में गयी महावीर प्रसाद की जान बड़े भाई की मिठाई दुकान में लोगों ने की तोड़-फोड़, आगजनी आरोपित के परिजनों ने कहा, बीमारी से हुई मौत पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद में एक भाई की हुई मौत […]
परिजनों का आरोप, बड़े भाई की प्रताड़ना से सदमे में गयी महावीर प्रसाद की जान
बड़े भाई की मिठाई दुकान में लोगों ने की तोड़-फोड़, आगजनी
आरोपित के परिजनों ने कहा, बीमारी से हुई मौत
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर में मंगलवार की दोपहर जमीन विवाद में एक भाई की हुई मौत पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित परिजनों ने बड़े भाई की मिठाई की दुकान में तोड़-फोड़ की और आग लगा दी.
हालांकि, हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर शांत कराया. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है. हंगामे पर उतरे परिजनों ने बताया कि 65 वर्षीय महावीर प्रसाद सिंह का जमीन को लेकर बड़े भाई मोहन प्रसाद सिंह से विवाद चल रहा था. शनिवार को भी हुए विवाद व प्रताड़ना की वजह से महावीर प्रसाद की तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद परिवार के लोग उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये, जहां से बेहतर उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में ले गये. जहां मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.
छोटे भाई महावीर प्रसाद की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. दोपहर को शव लेकर आने के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर चौकशिकारपुर नालापर स्थित बड़े भाई की मिठाई दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान अगलगी भी की. दुकान में आग लगने की खबर पाकर मौके पर फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया. परिजन मौत की वजह बड़े भाई द्वारा प्रताड़ना मान रहे थे.ऐसे में दोषी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
हालांकि, आरोपित बड़े भाई के पुत्र धर्मेद्र का कहना था कि उनकी तबीयत खराब रहती थी, बीमारी की वजह से मौत हुई है. इधर, हंगामे की वजह से गुरु गोविंद सिंह पथ में अफरा-तफरी मच गयी थी. कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन भी संपर्क पथ पर बाधित हुआ.
जांच कर होगी कार्रवाई : डीएसपी : हंगामे व आगजनी की खबर पाकर माौके पर चौक थाना पुलिस के साथ मेहंदीगंज, खाजेकलां व मालसलामी थानों की पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कराया. इधर, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement