10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के इंतजार में गुजरते हैं दिन और रात

गरमी की शुरूआत के साथ ही शहर के अधिकांश इलाकों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई इलाकों में काफी संख्या में बोरिंग और कुएं सूख चुके हैं. कई में पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को वहां से पानी नहीं मिल रहा है. नगर निगम और पेयजल […]

गरमी की शुरूआत के साथ ही शहर के अधिकांश इलाकों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई इलाकों में काफी संख्या में बोरिंग और कुएं सूख चुके हैं. कई में पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को वहां से पानी नहीं मिल रहा है. नगर निगम और पेयजल विभाग की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
शहर के कई अन्य इलाकों में भी लोगों को पानी के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है, परंतु नगर निगम का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं गया है. शारदा चरण मित्र लेन में दो हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. हर घर में हर समय एक सदस्य को घर में रहना पड़ता है क्योंकि सप्लाई पानी आने का समय निश्चित नहीं है.
रांची : वार्ड नंबर 30 के शारदा चरण मित्र लेन में पीने के पानी की किल्लत है. तीन हजार की आबादी वाले इस मोहल्ले के लोग प्रतिदिन पानी के लिए जद्दोजहद करते हैं. मोहल्ले के आसपास नगर निगम के चार चापाकल तो लगाये गये हैं, परंतु उन चारों में से दो से पानी निकलना बंद हो गया है. दो चापाकल जो थोड़ी ठीक हालत में हैं, उससे भी घंटों चलाने के बाद ही पानी निकलता है. मोहल्ले के 100 से अधिक घरों में बोरिंग करायी तो गयी है, परंतु उसमें भी एक दर्जन से अधिक घरों की बोरिंग पूरी तरह से सूख चुकी हैं.
सप्लाई पानी के इंतजार में लोग घर में रहते हैं. मोहल्ले के 100 से अधिक घरों में पाइपलाइन का कनेक्शन तो है, परंतु अनियमित जलापूर्ति के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कभी शाम तो कभी सुबह में पानी आने के कारण हर हमेशा घर में किसी-न-किसी सदस्य को उपस्थित रहना पड़ता है. पाइपलाइन से जैसे ही सप्लाई पानी आता है, लोग पानी भरने जुट जाते हैं. अपने घरों के बरतनों में पानी भरने के बाद भी अगर पानी आता रहता है, तो आसपास के लोगों को भी पानी भरने देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें