Advertisement
गिरिडीह से चले हावड़ा के लिए नयी ट्रेन
रवींद्र राय ने रेलवे अनुदान विधेयक पर लोकसभा में रखी अपनी बात रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने मंगलवार को लोकसभा में रेलवे अनुदान विधेयक पर अपनी बात रखी. उन्होंने रेलवे के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए संचित निधि से 37,72,37,91,80000 रुपये दिये जाने का समर्थन किया. […]
रवींद्र राय ने रेलवे अनुदान विधेयक पर लोकसभा में रखी अपनी बात
रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने मंगलवार को लोकसभा में रेलवे अनुदान विधेयक पर अपनी बात रखी. उन्होंने रेलवे के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए संचित निधि से 37,72,37,91,80000 रुपये दिये जाने का समर्थन किया. साथ ही झारखंड के लिए कई ट्रेन मांगी.
उन्होंने गिरिडीह से हावड़ा के लिए नयी ट्रेन को चलाने की मांग की एवं तत्काल गिरिडीह से हावड़ा के लिए चलने वाली बोगी को दानापुर एक्सप्रेस के स्थान पर जनहित में लालकिला एक्सप्रेस से जोड़ने की मांग की. कहा कि हजारीबाग रोड स्टेशन का नाम बदलकर सरिया किया जाये. चूंकि हजारीबाग में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हो चुका है.
अत: स्टेशन का नाम मूल स्थान पर दिया जाये. श्री राय ने धनबाद से नयी दिल्ली के लिए एक नयी गरीबरथ चलाने, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, रांची से नयी दिल्ली के लिए दुरंतो एक्सप्रेस चलाने की भी मांग की.
साथ ही कोडरमा से रांची प्रतिदिन ईएमयू गाड़ी चलाने की मांग की. रवींद्र राय ने कहा कि गिरिडीह-कोडरमा, कोडरमा-हजारीबाग एवं हजारीबाग-रांची रेलवे लाईन को एक प्रोजेक्ट के रूप में मा. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शिलान्यास किया था. हजारीबाग-कोडरमा का उद्घाटन को आधा-अधूरा उद्घाटन बताते हुए शीघ्र ही गिरिडीह-कोडरमा एवं हजारीबाग रांची के लाईन को पूरा करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement