Advertisement
कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा
चेवाड़ा (शेखपुरा) : विद्यालय की कु व्यवस्था से नाराज मध्य विद्यालय, उकसी के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विद्यालय में जम कर हंगामा किया. शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनमानी का आरोप लगाया. हंगामा कर रहे वर्ग पांच एवं छह के विद्यार्थी रिमा कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनील कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार सहित […]
चेवाड़ा (शेखपुरा) : विद्यालय की कु व्यवस्था से नाराज मध्य विद्यालय, उकसी के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विद्यालय में जम कर हंगामा किया. शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनमानी का आरोप लगाया. हंगामा कर रहे वर्ग पांच एवं छह के विद्यार्थी रिमा कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनील कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि गत 15 दिन से मध्याह्न् भोजन बंद पड़ा है. पढ़ाई भी दो घंटी होती है.
इतना ही नहीं हमलोग को किताब भी नहीं मिला है. वर्ग में शिक्षक आते ही नहीं है. विद्यालय में चापाकल नहीं है. हमलोगों को पानी पीने के लिए घर का दरवाजा खटखटाना पड़ता है.
प्रधानाध्यापक रामचंद्र साव ने बताया कि विद्यालय में चापाकल छह महीने से खराब पड़ा हुआ है. विभाग को भी जानकारी दे दी गयी है. पानी नहीं रहने के कारण से एक सप्ताह से भोजन बंद है. इसके बारे में लिखित आवेदन शिक्षा विभाग एवं पीएचइडी को दिया गया है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. मध्य विद्यालय, उकसी में तीन सौ बच्चे नामांकित हैं. इतने छात्र-छात्राओं को मात्र तीन शिक्षक के बल पर पढ़ाई करना संभव नहीं है.
विद्यालय के पांच शिक्षक पदस्थापित है. इसमें से दो शिक्षक किसी-न-किसी कारण सेे छुट्टी पर रहते हैं. तीन शिक्षक के सहारे आठ कक्षाओं की आठ घंटी पढ़ाना संभव नहीं है. मध्याह्न् भोजन बंद रहने के कारण बच्चों की उपस्थिति पर ग्रहण लग रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि 70 से 80 प्रतिशत बच्चे आते हैं. भोजन योजना बंद होने से मात्र 50 प्रतिशत ही बच्चे ही विद्यालय आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement