20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारों के भरोसे कैदी

– सोमवार को अस्पताल व कोर्ट से भागे थे दो कैदी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल – एसपी ने दिये जांच के आदेश – तीन महीने पहले भी बस से कूद भागा था कैदी भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को ही कोर्ट परिसर से मोहनिया थाना द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया कैदी यूसूफ कुरैशी […]

– सोमवार को अस्पताल व कोर्ट से भागे थे दो कैदी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
– एसपी ने दिये जांच के आदेश
– तीन महीने पहले भी बस से कूद भागा था कैदी
भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को ही कोर्ट परिसर से मोहनिया थाना द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया कैदी यूसूफ कुरैशी भाग गया. यूसूफ कुरैशी सहित दो कैदियों की सुरक्षा में मात्र एक दफदार व दो चौकीदार लगाये गये थे. तीनों सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में ही यूसूफ कुरैशी हथकड़ी का रस्सा काट छत से कूद कर भागने में सफल रहा. वहीं सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बन देखते रह गये.
हालांकि चौकीदारों की अभिरक्षा में कैदी भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है. तीन माह पहले भी मोहनिया में गिरफ्तार एक कैदी मोहनिया से भभुआ लाने के दौरान भभुआ-मोहनिया रोड पर बारे के पास बस से कूद कर भाग गया था. उस समय भी उक्त कैदी की सुरक्षा में चौकीदार ही तैनात किये गये थे. सोमवार की घटना ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये.
सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से सोमवार की शाम चोरी के आरोपित अनुज शर्मा के पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने के बाद एक बार फिर कैदी वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.
उक्त कैदी के भागने के बाद पहुंचे भभुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि कैदी वार्ड में एक हवलदार सहित चार होमगार्ड जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था. लेकिन, मौके पर तीन सुरक्षाकर्मी एक हवलदार परशुराम साह व दो होमगार्ड जवान राजनाथ राम व सुनील राम ही मौजूद पाये गये. वहीं दो जवान राम निवास राम व प्रभु सिंह ड्यूटी से गायब थे.
हवलदार परशुराम साह ने बताया कि दो जवान राशन लाने अपने गांव गये हैं. वहीं सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात आठ होमगार्ड जवानों में भी चार जवान गायब पाये गये. वहीं डीपीएम ऑफिस में तैनात पांच होमगार्ड में दो होमगार्ड जवान गायब पाये गये.गौरतलब है कि सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही से एक वर्ष पूर्व कुख्यात अपराधी निहोरा मुसहर अस्पताल के कैदी वार्ड से पुलिस की राइफल के साथ फरार हो गया था.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक वर्ष बाद निहोरा मुसहर को दोबारा गिरफ्तार किया. वहीं चुरायी गयी राइफल भी बरामद कर ली गयी. एक बार फिर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से कैदी के भाग जाने के बाद वहां के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें