14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक एक भी कॉपी की नहीं हुई जांच

फोटो : 21 बांका 18 और 19 : मूल्यांकन केंद्र आरएमके उच्च विद्यालय व एसएस बालिका उच्च विद्यालय. प्रतिनिधि, बांका जिले के दो केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य होना है लेकिन नियोजित शिक्षकों के हंगामे की वजह से अब तक एक भी कॉपी का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक […]

फोटो : 21 बांका 18 और 19 : मूल्यांकन केंद्र आरएमके उच्च विद्यालय व एसएस बालिका उच्च विद्यालय. प्रतिनिधि, बांका जिले के दो केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य होना है लेकिन नियोजित शिक्षकों के हंगामे की वजह से अब तक एक भी कॉपी का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक की परीक्षा की कॉपी के लिए आरएमके इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय व एस एस बालिका उच्च विद्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मूल्यांकन केंद्र पर मुजफ्फरपुर जिले की कॉपी आयी है. कॉपी के मूल्यांकन के लिए 400 परीक्षकों को लगाया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आर एम के उच्च विद्यालय केंद्र पर करीब 90 हजार कॉपी आयी है जबकि एस एस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 92 हजार कॉपी आया है. नियोजित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से अब तक कोई भी परीक्षक ने योगदान नहीं दिया है. अगर कोई परीक्षक योगदान देना भी चाह रहे है तो उनको नियोजित शिक्षक योगदान नहीं करने दे रहे है. क्या कहते हैं डीइओ डीइओ अभय कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे कॉपी का मूल्यांकन होने दें, लेकिन नियोजित शिक्षकों द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की वजह से समस्या आ रही है. जल्द ही मूल्यांकन कार्य आरंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें