सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के किसान संघ की बैठक स्थानीय डाकबंगला परिसर में हुई़ इसकी अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की़ इसमें किसान भूषण सिंह, किसान श्री प्रमोद पटेल, अरूण सिंह, बबन सिंह आदि ने कहा कि किसान ने महीनों खून पसीना बहा कर फसल को लगाते हुए तरह तरह के सपने संजोया था़ वह फसल को भारी ओलावृष्टि, तूफान, तेज बारिश एवं सैनिक कीट ने इस कदर नुकसान पहुंचाया कि आर्थिक रूप से कमर टूट गयी़ इस मार से बची खुची फसल गेहूं को तैयार किया़ अब उन्हें खेती में लगे साहुकार का कर्ज माथे चढ़कर बोल रहा है. इससे निजाद नहीं मिल रहा है़ सरकार के द्वारा गेहूं क्रय केंन्द्र नहीं खोला गया है़ इससे किसान ठगा महसूस कर रहे हैं़ अन्यत्र औने पौने दाम में गेहूं को बेच रहे हैं़ इससे भी साहुकार का कर्ज नहीं टूट रहा है. उपर से परिवार को चलाने की चिंता सताये जा रही है़ मौके पर सुधीर सिंह, प्रदीप राय, महादेव यादव, कुशेष्वर पासवान आदि किसान मौजूद थे.
Advertisement
गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान
सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के किसान संघ की बैठक स्थानीय डाकबंगला परिसर में हुई़ इसकी अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की़ इसमें किसान भूषण सिंह, किसान श्री प्रमोद पटेल, अरूण सिंह, बबन सिंह आदि ने कहा कि किसान ने महीनों खून पसीना बहा कर फसल को लगाते हुए तरह तरह के सपने संजोया था़ वह फसल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement