नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) कल केंद्र सरकार की ‘किसान विरोधी नीति’ और भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ एक रैली का आयोजन करेगी.रैली की शुरुआत जंतर-मंतर पर होगी जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे हालांकि वह संसद की ओर मार्च का हिस्सा नहीं होंगे.
केंद्र पर निशाना साधते हुए आप प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी किसानों के लिए इस ‘घातक कानून’ के खिलाफ पुरजोर विरोध करेगी.पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, बुंदेलखंड और पूर्वांचल से किसान कल रैली में शामिल होंगे.
सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा का कहना है कि उसने अधिनियम में जरुरी बदलाव किए हैं. यह कुछ नहीं बल्कि एक मजाक है. भाजपा को सत्ता में आने के नौ महीनों बाद ही इस अधिनियम के प्रावधानों में बदलाव के लिए किस चीज ने विवश किया. यह कुछ नहीं, बल्कि अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने का कदम है.’’
आप नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह छुट्टी और मनोरंजन दौरे से आ गए हैं. अब यह नेता किसानों के कल्याण के बारे में बात कर रहे हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा को कैसे फायदा पहुंचाया गया.’’