21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप बागियों को निष्कासित करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : महाराष्ट्र आप प्रमुख

मुंबई : आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुभाष वारे ने आज चार बागी नेताओं को पार्टी से निकाले जाने के फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति से बचा जाना चाहिए था. वारे ने भाषा से कहा, ‘‘यह चारों नेताओं को निष्कासित करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोनों […]

मुंबई : आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुभाष वारे ने आज चार बागी नेताओं को पार्टी से निकाले जाने के फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति से बचा जाना चाहिए था. वारे ने भाषा से कहा, ‘‘यह चारों नेताओं को निष्कासित करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोनों समूहों को ऐसी स्थिति से बचना चाहिए था, जिससे पार्टी में संकट पैदा हुआ.’’ आप बागियों – योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजित झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण कल रात पार्टी से निकाल दिया गया.
हालांकि, यादव और भूषण खेमे के निकट माने जाने वाले वारे भविष्य के कदमों के बारे में सवालों से बचते नजर आए. क्या वह पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाएंगे, इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह एक बैठक कर सकते हैं लेकिन किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा नहीं की.
पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि आप के कुछ सदस्य हालिया घटनाक्रम से नाखुश हैं और शीर्ष नेताओं से जल्द पार्टी की राज्य इकाई की एक बैठक आयोजित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य कार्यकारिणी कमेटी में 17 सदस्य हैं और उसमें से 12 यादव और भूषण के समर्थक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें