मुंबई :बंबई शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 210.17 अंक टूटकर 27,676.04 अंक पर आ गया. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,400 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ. विदेशी कोषों की निकासी व कंपनियों की आमदनी को लेकर चिंता के बीच खास कर फार्मा व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली बढ गयी थी. कारोबारियों ने कहा कि पिछली तारीख से कराधान को लेकर विदेशी निवेशकों की चिंता बनी हुई है.
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 1,506.86 करोड रुपये के शेयर बेचे. जापानी कंपनी दाइची सैंक्यो द्वारा सन फार्मा में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा से कंपनी का शेयर 8.86 प्रतिशत टूटकर 961.60 रुपये पर आ गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 27,860.51 अंक पर कमजोर खुला. हालांकि, एक समय यह दिन के उच्चस्तर 27,976.93 अंक तक पहुंचा. बडी कंपनियों के शेयरों में आखिरी घंटे में बिकवाली से एक समय सेंसेक्स 27,598.21 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह 201.17 अंक या 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 27,676.04 अंक पर बंद हुआ.
यह इसका 27 मार्च के बाद निचला स्तर है. पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,370 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 70.35 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान से 8,400 से नीचे 8,377.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,352.70 से 8,469.35 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.