13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने की कृषि विभाग की समीक्षा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि विभाग में खाली पदों पर बहाली की प्रक्रिया मई माह में शुरू करने का आदेश विभाग को दिया है. प्रोजेक्ट भवन में सीएम ने विभाग के कार्यो की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि किसानों के आवश्यकतानुसार स्थल चयन कर वर्षा जल को रोकने के उपाय किये जायें. […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि विभाग में खाली पदों पर बहाली की प्रक्रिया मई माह में शुरू करने का आदेश विभाग को दिया है. प्रोजेक्ट भवन में सीएम ने विभाग के कार्यो की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि किसानों के आवश्यकतानुसार स्थल चयन कर वर्षा जल को रोकने के उपाय किये जायें. तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाये. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में उद्योग नहीं हैं, उन जिलों को प्राथमिकता पर लिया जाये.
चेकडैम के निर्माण स्थल के चयन में ग्रामीणों को जोड़ें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अपना गांव-अपना काम’ की तर्ज पर स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ कृषि को बढ़ावा दिया जाये.
उन्होंने कहा कि पलामू, गढ़वा, संताल परगना पर विशेष ध्यान दिया जाये. सीएम ने कहा कि प्रमंडल स्तर पर कृषि मेला एवं कृषक मित्र सम्मेलन का आयोजन किया जाये, जिसमें कृषि से जुड़ी तमाम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जाये. जनसेवक कृषि के विकास पर बल दें एवं उनसे कृषि से संबंधित ही कार्य लिए जायें.
समयपूर्व पर्याप्त मात्र में बीज एवं खाद की आपूर्ति किसानों को सुनिश्चित की जाये. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, निदेशक कृषि जटा शंकर चौधरी, भूमि संरक्षण निदेशक राजीव कुमार, उद्यान निदेशक प्रभाकर सिंह समेत विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी और विद्यानगर के बीच प्रस्तावित पुल निर्माण का काम शुरू कराने की मांग को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर ज्ञापन सौंपा.
बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग ने पुल निर्माण के लिए दो करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित किये हैं. आवास बोर्ड की ओर से आपत्ति जताने के कारण लगभग डेढ़ वर्ष से पुल निर्माण का काम बंद है.
इस पर मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण की बाधा को दूर करते हुए अविलंब कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, केके गुप्ता, सुरेश राय, संजय मंडल एवं गोपाल सोनी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें