फोटो है.प्रतिनिधि, खगडि़या. अगर आप बखरी की ओर बस, ऑटो से सवारी कर रहे हैं तो सावधान हो जायें क्योंकि खगडि़या से बखरी की ओर जाने वाली सड़क काफी जर्जर है. इस जर्जर सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार खगडि़या बखरी पथ की मरम्मत कार्य के दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं. लकिन सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. उक्त सड़क में गुणवत्ता नहीं रहे के कारण सड़क की स्थिति दयनीय है. ऐसा लोग कहते हैं. उक्त सड़क से प्रतिदिन छोटी बड़ी लगभग दो से तीन सौ के बीच वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन विभाग इस ओर गंभीर नहीं है. यात्री बहादुर सिंह, नरेश सिंह, बमबम पासवान, ज्ञानी पासवान, ओमप्रकाश साह, मो नूरजहां ने बताया कि जिस तरह छोटी बड़ी वाहनों के किराया में वृद्धि किया गया. उस तरह सड़क की स्थिति भी दुरुस्त रहना चाहिए, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित राशि से अधिक भाड़ा वसूला जाता है. जबकि सभी छोटी बड़ी सवारी वाहनों को किलोमीटर पर भाड़ा जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि बखरी 28 किलोमीटर है. इसका भाड़ा बस मालिक के द्वारा 30 रुपया, गंगौर 15 रुपया, जलकौड़ा 10, सोमनी 10 रुपया, लाभगांव 10, कासिमपुर आठ रुपया वसूला जाता है. तो दूसरे तरफ ऑटो से सवारी करने वाले यात्रियों से भी मनमाना किराया की वसूली की जाती है. लेकिन जिला प्रशासन इस बढ़ती भाड़ा पर लगाम लगाने को लेकर कभी पहल नहीं किया है.
मरम्मत कार्य के दो वर्ष भी पूरे नहीं, सड़क जर्जर
फोटो है.प्रतिनिधि, खगडि़या. अगर आप बखरी की ओर बस, ऑटो से सवारी कर रहे हैं तो सावधान हो जायें क्योंकि खगडि़या से बखरी की ओर जाने वाली सड़क काफी जर्जर है. इस जर्जर सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार खगडि़या बखरी पथ की मरम्मत कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement