10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केदारनाथ रोड में शटर तोड़ते धराया

– बहलखाना का संजय मलिक गिरफ्तार-पूछताछ के बाद गया जेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नगर पुलिस ने शटरतोड़वा गिरोह के शातिर सदस्य संजय मलिक को केदारनाथ रोड से गिरफ्तार किया है. उसके पास से ताला तोड़ना का औजार, चोरी का मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. हालांकि गिरोह के अन्य फरार होने में सफल […]

– बहलखाना का संजय मलिक गिरफ्तार-पूछताछ के बाद गया जेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नगर पुलिस ने शटरतोड़वा गिरोह के शातिर सदस्य संजय मलिक को केदारनाथ रोड से गिरफ्तार किया है. उसके पास से ताला तोड़ना का औजार, चोरी का मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. हालांकि गिरोह के अन्य फरार होने में सफल हो गये. इन सभी पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की देर रात केदारनाथ रोड में शटरतोड़वा गिरोह के सदस्य जुटे है. सूचना मिलते ही दारोगा नसीम अहमद, टाइगर मोबाइल के संतोष कुमार, कृष्ण गोपाल, फैयाज अहमद व मोहन सिंह के साथ छापेमारी की. बाइक की रोशनी देख कुछ चोर फरार हो गये, जबकि संजय को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वह पुरानी गुदरी बहलखाना रोड का रहने वाला है. उसने बताया कि पप्पू मलिक व कुलस मलिक के साथ वह चोरी के लिए जुटा था. सोमवार की देर शाम उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. सिटी एसपी के निर्देश पर चला बाइक चेकिंग शहर में सिटी एसपी के निर्देश पर सोमवार को एक दर्जन से अधिक चौक-चौराहों पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. पानी टंकी चौक पर तीस से अधिक बाइक के कागजात की छानबीन की गयी. नगर पुलिस ने बनारस बैंक चौक पर दोपहर तीन बजे तक चेकिंग अभियान चलाया. इधर, ट्रैफिक प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि करबला मोड़, मोतीझील, स्टेशन रोड, इमलीचट्टी, कल्याणी चौक सहित अन्य स्थानों पर अभियान चला कर 14 हजार रुपये जुर्माना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें