23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमा वापस नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : समरेंद्र

प्रतिनिधि, कटिहारतुषार शांडिल्य पर एक शराब माफिया के इशारे पर किये गये मुकदमा की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं तथा समाज का आईना होता है. गलत कार्यों का उजागर करना तथा सच को सामने लाना पत्रकार का दायित्व है. ऐसे कार्य करने वाले किसी भी पत्रकार के साथ […]

प्रतिनिधि, कटिहारतुषार शांडिल्य पर एक शराब माफिया के इशारे पर किये गये मुकदमा की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं तथा समाज का आईना होता है. गलत कार्यों का उजागर करना तथा सच को सामने लाना पत्रकार का दायित्व है. ऐसे कार्य करने वाले किसी भी पत्रकार के साथ फर्जी मुकदमा व हमला होता है तो आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कही. श्री कुणाल ने पत्रकार तुषार के मामले में कहा कि सालमारी पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई तथा सालमारी ओपी प्रभारी के पिछले के एक माह का मोबाइल खंगालने से पता चल जायेगा कि बारसोई व सालमारी क्षेत्र में किस तरह गलत कामो पर परदा डाला जाता है तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर सच लिखने वालों पर किसी तरह हमला हुआ तो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की है. लोकतंत्र पर हमला : प्रमोदजदयू के पूर्व नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा ने कहा कि पत्रकार को फर्जी मुकदमा में फंसाना लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने कहा कि आजमनगर व सालमारी क्षेत्र में अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है. दूसरी तरफ सच लिखने वाले पत्रकार पर साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में ऐसे कृत्य करने वाले पुलिस कर्मी व अधिकारी के विरुद्ध शीघ्र ही राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें