संवाददाता, जमशेदपुर यूपीएससी की परीक्षा में रिजर्व लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल करने वाले अनुराग सिंह विनय आइएएस एकेडमी के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में संस्थान में पढ़ाई की थी तथा यहीं से डीयू में दाखिले के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद उनका चयन फैकल्टी ऑफ लॉ के लिए किया गया. इसकी जानकारी विनय आइएएस एकेडमी की ओर से सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक विनय सिंह के साथ अनुराग के पिता राधेश्याम सिंह भी उपस्थित थे. राधेश्याम सिंह ने बताया कि वे पुलिस सेवा में हैं. अनुराग की आइएएस की तैयारी के प्रति रुचि को देखते हुए उन्होंने इस एकेडमी में दाखिला करवाया था. बाद में अनुराग ने दिल्ली जाकर पढ़ाई की. इस मौके पर विनय सिंह ने कहा कि इस वर्ष बैंकिंग सेवा में एकेडमी के 83 विद्यार्थी चयनित हुए हैं. सिविल सर्विसेज के लिए टॉप 30 बैच की शुरुआत की जा रही है.
Advertisement
विनय आइएएस एकेडमी का छात्र बना आइएएस (उमा-13)
संवाददाता, जमशेदपुर यूपीएससी की परीक्षा में रिजर्व लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल करने वाले अनुराग सिंह विनय आइएएस एकेडमी के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में संस्थान में पढ़ाई की थी तथा यहीं से डीयू में दाखिले के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद उनका चयन फैकल्टी ऑफ लॉ के लिए किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement