मुंबई :भारतीय शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कमजोरी के साथ खुला. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट दर्ज की गयी.
फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 555.89 अंक यानी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 27,886 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 157 अंक लुढककर 8448 अंक पर बंद हुआ.
बाजार का दिन का हाल:
कारोबारी सत्र के पहले दिन सेंसेक्स मे आज जोरदार गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 1.30 बजे तक सेंसेक्स में 304 अंको की गिरावट के साथ 28,128 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 88 अंक की गिरावट के साथ 8,517 पर पहुंच गया. इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण मुनाफा वसूली के लिए होने वाली बिकवाली है. यही कारण है कि मिडकैप और स्मॉलकैप के शयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.