21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक पहुंचे चीन के राष्ट्रपति करेंगे 46 अरब डालर के सौदे पर हस्ताक्षर

इस्लामाबाद: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज यहां पाकिस्तान की अपनी पहली सरकारी यात्रा पर पहुंचे जहां. शी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 46 अरब डालर की एक आर्थिक गलियारा परियोजना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. इससे दोनों देशों के बीच अच्छे-बुरे हर समय के साथ […]

इस्लामाबाद: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज यहां पाकिस्तान की अपनी पहली सरकारी यात्रा पर पहुंचे जहां. शी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 46 अरब डालर की एक आर्थिक गलियारा परियोजना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. इससे दोनों देशों के बीच अच्छे-बुरे हर समय के साथ के और मजबूत होने की संभावना है.

चीन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पेंग लियुआन के यहां नूर खान हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनका स्वागत पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, सेना प्रमुख राहील शरीफ और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने किया.
राजधानी में सुरक्षा का कडा इंतजाम है और शी की यात्रा के दौरान शहर की सभी प्रमुख सडकों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के तहत चीन के अल्पविकसित पश्चिमी क्षेत्र को पाक अधिकृत कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान के अरब सागर से जुडे ग्वादार बंदरगाह को सडकों, रेलवे, व्यावसायिक पट्टियों, उर्जा योजनाओं और पेट्रोलियम पाइपलाइनों के मिश्रित नेटवर्क से जोडा जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें