13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब अंपायर के निर्णय से नाराज सुनील गावस्कर अपने साथी चेतन चौहान को भी मैदान से लेकर पवेलियन की ओर चल पड़े थे

इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की हमवतन खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ झड़प हो गयी, जो रॉयल चैंलेजर बेंगलूर की तरफ से खेल रहे थे. इसके बाद जब विवाद बढ़ा, तो अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को चुप रहने की नसीहत दी, जिसके बाद कीरोन पोलार्ड ने […]

इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की हमवतन खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ झड़प हो गयी, जो रॉयल चैंलेजर बेंगलूर की तरफ से खेल रहे थे. इसके बाद जब विवाद बढ़ा, तो अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को चुप रहने की नसीहत दी, जिसके बाद कीरोन पोलार्ड ने अपने मुंह पर सेलोटैप साट लिया और वैसे ही खेलने लगे. उनकी इस हरकत पर कोच रिकी पोटिंग मुस्कुराने लगे. कीरोन पोलार्ड की तसवीर मैदान के बड़े स्क्रीन पर भी दिखायी गयी थी. कीरोन पोलार्ड की इस प्रतिक्रिया की खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में क्रिकेट जगत की कई और प्रतिक्रियाएं दिमाग में आतीं हैं, जिनकी बहुत चर्चा हुई थी और जिसे लोग आज तक नहीं भुला पाये हैं:-

जब 1981 में सुनील गावस्कर ने गलत आउट दिये जाने के बाद चेतन चौहान को भी मैदान छोड़ने पर किया था मजबूर
Undefined
...जब अंपायर के निर्णय से नाराज सुनील गावस्कर अपने साथी चेतन चौहान को भी मैदान से लेकर पवेलियन की ओर चल पड़े थे 5
बात 1981 की है. उस वक्त सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. भारत की ओर से वे बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके साथी बल्लेबाज थे चेतन चौहान. इन दोनों की जोड़ी भारत के श्रेष्ठ ओपनर्स में की जाती है. उस जमाने के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार डेनिस लिली की एक बॉल पर सुनील गावस्कर को अंपायर रेक्स व्हाइटहेड ने आउट करार दिया था, जिससे गावस्कर सहमत नहीं थे. उन्होंने अपना गुस्सा अपने पैड पर जोर से बैट मारकर भी दर्शाया था. जब गावस्कर मैदान से जा रहे थे, तो डेनिस लिली ने उनपर व्यंग्य कर दिया था, इसपर गावस्कर इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी चेतन चौहान के साथ मैदान छोड़ दिया था. हालांकि बाद में टीम मैनेजर शाहिद दुर्रानी और बाबू नाडकर्णी ने बीच में आकर चेतन चौहान को दुबारा मैदान पर भेजा. हालांकि बाद में सुनील गावस्कर ने इस घटना के बारे में एक मैच की कमेंट्री के दौरान कहा था कि मेरा रवैया बिलकुल गलत था. अगर मैं आज के दौर में होता, तो मुझपर फाइन लगता. हालांकि कपिल देव, जो उसवक्त टीम का हिस्सा थे ने बताया था कि भले की गावस्कर का निर्णय गलत हो, लेकिन हम सब पूरी टीम उनके साथ थे.
लॉर्ड्स पर सौरव गांगुली का टी-शर्ट उतारकर लहराना
Undefined
...जब अंपायर के निर्णय से नाराज सुनील गावस्कर अपने साथी चेतन चौहान को भी मैदान से लेकर पवेलियन की ओर चल पड़े थे 6
भले ही आज यह कहा जाता है कि सौरव गांगुली का लॉर्ड्स के मैदान पर टी-शर्ट उतारकर लहराना गलत था और उनकी इस तरह की प्रतिक्रिया जेंट्लमैन गेम्स में स्वीकार्य नहीं है, लेकिन उस वक्त सौरव की प्रतिक्रिया की खूब चर्चा हुई थी. मौका था नेटवेस्ट सीरीज की फाइनल में भारत की विजय का, जब सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ष 2002 में अपनी टी-शर्ट उतार कर खुशी का इजहार किया था. उस वक्त सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे और वे चाहते थे कि सारे खिलाड़ी ऐसी ही प्रतिक्रिया उनके साथ करें. लेकिन सचिन ने इस बात से इनकार कर दिया था. इस बात की पुष्टि राजीव शुक्ला ने की थी.
जब मैदान पर रोने लगे थे श्रीसंत
Undefined
...जब अंपायर के निर्णय से नाराज सुनील गावस्कर अपने साथी चेतन चौहान को भी मैदान से लेकर पवेलियन की ओर चल पड़े थे 7
इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान वर्ष 2008 में श्रीसंत तब मैदान पर रोने लगे थे, जब हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मारा था. यह मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा था. श्रीसंत के मैदान पर रोने की घटना की खूब चर्चा क्रिकेट जगत में हुई थी. बाद में श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी सिद्ध हुए थे.
जब बिना पैड के धौनी ने की विकेटकीपिंग
Undefined
...जब अंपायर के निर्णय से नाराज सुनील गावस्कर अपने साथी चेतन चौहान को भी मैदान से लेकर पवेलियन की ओर चल पड़े थे 8
इसी वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज के साथ खेले गये एक मैच के दौरान महेंद्र सिंह धौनी ने तब बिना पैड के विकेट कीपिंग की, जब फॉरवर्ड शॉटलेग पर फील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे को अंपायर ने पैड मंगाने की इजाजत नहीं दी थी. ऐसे में महेंद्र सिंह धौनी ने अपना पैड उतार कर रहाणे को दिया और खुद बिना पैड के चार ओवर तक विकेटकीपिंग करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें