धनबाद: ऑल इंडिया जेनरल इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया एवं न्यू इंडिया के सीएमडी जी श्रीनिवासन, ओरियंटल इंश्योरेंस के सीएमडी डा. एके सक्सेना, नेशनल इंश्योरेंस के सीएमडी जोसेफ प्लपलिया जे, यूनाइटेड इंडिया के सीएमडी मिलन ए खराते, आइआरडीए के चेयरमैन टीएस विजयन और वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला दहन किया.
एसो. का कहना है कि महंगाई बढ़ी, हर क्षेत्र में वेतन बढ़ा तो बीमा अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती क्यों? हमारी मांग है कि सभी पॉलिसियों पर कमीशन में बढ़ोतरी की जाये ताकि एजेंट भी अपना जीवन यापन सही तरीके से कर सकें. वर्ष 2000 से इस संबंध में कई बार मैनेजमेंट के साथ वार्ता हुई, किंतु प्रत्येक बार हमें ठगा गया है. झूठे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. अभिकर्ता दिन-रात की कड़ी मेहनत करके प्रीमियम लाते हैं, लेकिन उन्हें और उनके परिवार की कंपनी को कोई फिक्र नहीं है. रास्ते में हमारे साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो हमारे परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. हमारे लिए पेंशन, ग्रेच्युटी, एवं सारे अभिकर्ताओं के परिवार का मेडिक्लेम कराना सारे पीसीओ कंपनी की जिम्मेवारी होनी चाहिए. एजेंटों के लिए जो इंसेंटिव स्कीम लागू है उसमें बहुत सारी त्रुटियां है. जिसमें सुधार के लिए चारों कंपनियों को पुन: विचार करना अतिआवश्यक है. अगर सरकार और कंपनी न्याय नहीं करती है तो देश भर में उग्र आंदोलन व धरना दिया जायेगा.
ये थे उपस्थित : मुख्य रूप से एसो. के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्नेह रंजन श्रीवास्तव, सुजीत उपाध्याय, संजीव रंजन, निर्मल कुमार सिंह, चंदन बनर्जी, अंशुमन मुखर्जी, नयन कुमार कमल, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, चेतन कुमार तुलस्यान, विमल राय, अरुण मिश्र, निर्मल कुमार, उदय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, अमोद कुमार, हरविंद्र सिंह, प्रभाकर कुमार, एसएन पांडेय, अमित जैन, कुमार मनीष, सुधीर कुमार, प्रभाकर कुमार सिंह, उज्जवल कांति सरकार, इकबाल अहमद खान, विकास कुमार, रामनाथ प्रसाद, विनोद पासवान, राकेश कुमार चौधरी, इजाज अहमद, संगीता कुमारी, दिलीप कुमार, बिपिन कुमार, शिवरंजन मुखिया, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, अजय अग्रवाल, गणोश कुमार श्रीवास्तव, अशोक डे, अरूप मुखर्जी, देवाशीष सेनगुप्ता, सूर्यदेव सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे.