23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन कार्य का शिक्षकों ने किया बहिष्कार

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते शिक्षक प्रतिनिधि , मुंगेर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन कर रहे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. जिसके कारण रविवार को मूल्यांकन कार्य पूरी तरह बाधित रहा. रविवार […]

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते शिक्षक प्रतिनिधि , मुंगेर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन कर रहे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. जिसके कारण रविवार को मूल्यांकन कार्य पूरी तरह बाधित रहा. रविवार को शिक्षकों ने संघ के बैनर तले मूल्यांकन के लिए बनाये गये तीनों केंद्र के मुख्य गेट पर धरना दिया. बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय पर दिये जा रहे धरना का नेतृत्व ज्योति विनायक सावरकर, मॉडल उच्च विद्यालय पर नरेश कुमार एवं टाउन उच्च विद्यालय पर दिये जा रहे धरना का नेतृत्व वकील राम ने की. शिक्षक नेताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षक के हित में यह मूल्यांकन कार्य को बाधित किया गया है. वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक के हित में भी यह धरना दिया जा रहा है. इनकी मांगों के समर्थन में वित्तरहित शिक्षकों से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 के मूल्यांकन का बहिष्कार में समर्थन की मांग की. संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षक से भी मांग की कि वे मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हो. इधर गेट पर धरना देने के कारण मूल्यांकन केंद्र पर एक भी परीक्षक योगदान नहीं कर पाये. जिसके कारण मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. धरना पर दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें