11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई से शुरू होगा शिशु सुरक्षा कार्यक्रम

शिवहर : जिले में राष्ट्रीय शिशु सुरक्षा कार्यक्रम मई में शुरू होगा. इसके तहत 18 वर्ष तक के विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी डा अरूण कुमार सिन्हा को बनाया गया है. मेडिकल टीम का भी गठन किया. लेखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इसके […]

शिवहर : जिले में राष्ट्रीय शिशु सुरक्षा कार्यक्रम मई में शुरू होगा. इसके तहत 18 वर्ष तक के विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी डा अरूण कुमार सिन्हा को बनाया गया है. मेडिकल टीम का भी गठन किया. लेखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इसके लिए दवा, उपकरण आदि पर कुल आवंटित राशि का करीब 73 प्रतिशत खर्च की गयी है. प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इसके लिए 56 सौ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. — 8662 का प्रसव बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 8,662 माताओं का संस्थागत प्रसव कराया गया, जिसमें जननी सुरक्षा योजना के तहत एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 250 रुपये का भुगतान किया गया है. विगत वर्ष में चार हजार 44 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक पुरुष का नसबंदी किया गया. बंध्याकरण में कुल 40 लाख 43 हजार 300 रुपये व्यय किया गया. माता एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम में सात करोड़ 92 लाख 55 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 77 प्रतिशत राशि खर्च की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें