25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6800 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि तय

प्रशासन ने अनुमानित दर तय कर ओला वृष्टि से फसल बर्बाद होने पर मांगे 37,686 रुपयेफसल बर्बादी की स्थिति एक नजर में अंचल-प्रभावितों की संख्या- रकबा- प्रति हेक्टेयर अनुमानित राशि- कुल राशिघाटशिला- 30- 5. 3 हेक्टेयर- 6800- 36040 रुपयेडुमरिया- 1- 0.05 हेक्टेयर- 6800- 408 रुपयेचाकुलिया- 1- 0.182 हेक्टेयर- 1238 रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरओलावृष्टि हुए दो सप्ताह […]

प्रशासन ने अनुमानित दर तय कर ओला वृष्टि से फसल बर्बाद होने पर मांगे 37,686 रुपयेफसल बर्बादी की स्थिति एक नजर में अंचल-प्रभावितों की संख्या- रकबा- प्रति हेक्टेयर अनुमानित राशि- कुल राशिघाटशिला- 30- 5. 3 हेक्टेयर- 6800- 36040 रुपयेडुमरिया- 1- 0.05 हेक्टेयर- 6800- 408 रुपयेचाकुलिया- 1- 0.182 हेक्टेयर- 1238 रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरओलावृष्टि हुए दो सप्ताह हो गया है, लेकिन प्रभावितों को अब तक मुआवजा नहीं मिला. आपदा प्रबंधन विभाग से अब तक जिले को राशि ही नहीं दी गयी है, जबकि अंचलों से आयी प्रभावितों की सूची के आधार पर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन विभाग से 83.15 लाख रुपये की मांग कर चुका है. जिला प्रशासन ने फसल बर्बाद होने के लिए 68 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर अनुमानित मुआवजा राशि तय की है, जिसके आधार पर 32 लोगों की फसल बर्बाद होने पर आपदा प्रबंधन विभाग से 37,686 रुपये की मांग की गयी है. ओलावृष्टि से जिले में 2526 मकान और 32 लोगों की फसल क्षतिग्रस्त हुई थी. इसमें जमशेदपुर अंचल में 1096 घर आंशिक तथा 98 घर गंभीर, पोटका अंचल में 1127 आंशिक और 115 गंभीर, गुड़ाबांधा अंचल में तीन घर गंभीर, चाकुलिया में पांच घर आंशिक रूप से तथा घाटशिला अंचल में 82 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे. घरों के अलावा घाटशिला में 30 लोगों की तथा डुमरिया व चाकुलिया में एक-एक व्यक्ति की फसल को नुकसान पहुंचा. फसल नुकसान के लिए 37,686 रुपये समेत कुल 82 लाख 15 हजार रुपये आपदा प्रबंधन विभाग से मांगे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें