कोडरमा : निकाय चुनाव की आहट के बीच झुमरीतिलैया नगर पर्षद प्रशासन वार्डो में योजनाओं की रेवड़ी बांट कर चुनाव को प्रभावित करने में जुटा है. करोड़ों की योजनाओं की निविदा निकालने की तैयारी भी चल रही है. यह आरोप लगाते हुए जनाधिकार मंच के संयोजक राजकुमार सिन्हा ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व नगर पर्षद बोर्ड द्वारा 34़5 करोड़ रुपये की योजना पारित की गयी है.
पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने यथाशीघ्र निविदा निकालने के संकेत भी दिये हैं. वहीं बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने को है. मई माह में चुनाव भी संभावित है. इस परिस्थिति में योजना की राशि की लूट के साथ-साथ चुनाव को प्रभावित करने की आशंका बन रही है. उन्होंने कहा कि निर्मित योजनाएं काफी निम्न स्तर की है.
फर्जी आमसभा के जरिए योजनाओं का चयन किया गया है.कार्य के पूर्व योजनाओं का डिस्प्ले नहीं किया जाता है. लूट के लिए कई गैर उपयोगी योजनाओं को उतारा गया है. वहीं ड्रेनेज निर्माण, पर्षद भवन, पेयजल पाइप लाइन का विस्तार आदि योजनाओं पर गंभीरता नहीं दिख रही है. जिला प्रशासन से उन्होंने प्रस्तावित निविदा पर रोक लगाने की मांग की है.