दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे टैंक लॉरी ट्रक समेत चालक को पकड़ लिया तथा जम कर धुनाई करते हुए बंधक बना लिया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने घटना के विरोध में फारबिसगंज-कुरसेला स्टेट हाइवे को घटनास्थल के समीप सात घंटे तक जाम कर दिया. तथा मृतक के शव को सड़क पर रख आक्रोश प्रकट करते हुए मुआवजे की मांग करते रहे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक समेत ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा ट्रक चालक की पिटाई के बाद उसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. शव को बीच सड़क पर रख फारबिसगंज-कुरसेला स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण तथा मृतक के परिजन मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की मांग करते रहे. दुर्घटना तथा सड़क जाम की सूचना पर सरसी थाना पुलिस पहुंची तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं शव को अपने कब्जे लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही परंतु आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर अपनी मांग पर अड़े रहे. घटना के लगभग तीन घंटे बाद सड़क जाम की सूचना पर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ब्रज किशोर पासवान, बीडीओ पूरण साह द्वारा ग्रामीणों के समझाने बुझाने का प्रयास किया जाता रहा.
घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में कोहराम मच गया मृतक की मां कौशल्या देवी तथा उनकी पत्नी प्रियंका देवी शव से लिपट कर चीत्कार मार कर रोते हुए बार बार बेहोश हो रही थी. परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना रहा. ग्रामीणों ने बताया कि 9 माह पूर्व ही मृतक दिलीप मेहता का विवाह प्रियंका से हुआ था. मृतक दिलीप काफी मिलनसार एवं शांत स्वभाव का इनसान था. सड़क दुर्घटना में उसकी मौत से तमाम ग्रामीण गमगीन थे.