तेघड़ा. जान-माल की रक्षा के लिए अक्सर लोगों को थाना जाते देखा जाता है, लेकिन कोई जानवर अगर अपनी जान बचाने पुलिस की शरण ले ले तो यह घटना हर किसी को आश्चर्यचकित कर सकता है. ऐसी ही घटना शनिवार को तेघड़ा थाने में देखने को मिली. एक हिरण का बच्चा कुत्तों से बचते हुए लहूलुहान अवस्था में थाना परिसर में प्रवेश कर गया.
इसे देख थाने की पुलिस भी हतप्रभ रह गयी. आनन-फानन में पुलिस ने कुत्तों को खदेड़ कर हिरण को अविलंब पशु चिकित्सक को बुला कर घायल हिरण के बच्चे का इलाज करवाया. कुत्तों के द्वारा गंभीर रू प से प्रहार किये गये हिरण के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर थाना परिसर में भीड़ जमा हो गयी.