Advertisement
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया
सीवान : जिले में डेढ़ सप्ताह से वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है. शनिवार को हड़ताल का एक दूसरा रूप देखने को मिला. जब अपनी मांग पूरी नहीं होते देख नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल कर शहर के कई हिस्सों में भ्रमण किया. इसके […]
सीवान : जिले में डेढ़ सप्ताह से वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है. शनिवार को हड़ताल का एक दूसरा रूप देखने को मिला. जब अपनी मांग पूरी नहीं होते देख नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल कर शहर के कई हिस्सों में भ्रमण किया. इसके बाद जेपी चौक पहुंच कर उनका पुतला दहन किया.
इससे पूर्व शहर के डायट परिसर में सुबह से ही शिक्षक इकट्ठा होकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ एवं नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल कर शहर के गांधी मैदान, अस्पताल मोड़, बाटा मोड़ होते हुए डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंच कर घेराव किया. इसके बाद पुतला दहन किया गया.
निर्णायक मोड़ पर पहुंची लड़ाई : संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अकेला ने कहा कि यह सरकार गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश रच रही है. जिला महासचिव राम प्रीत विद्यार्थी ने कहा कि सरकार अभी तक नियोजित शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश करती रही है.
वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. अब सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा. नियोजित शिक्षकों का पांच वर्षो का बकाया एरियर विभाग की शोभा बढ़ा रहा है. साथ ही शिक्षकों का तीन माह से लेकर पांच माह तक का वेतन भी बकाया है. प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे प्रमंडलीय अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि यदि सरकार समय रहते वेतनमान लागू नहीं करती है,
तो हड़ताली शिक्षक कार्यालय को चलने नहीं देंगे. साथ ही एक-एक शिक्षक जेल भरो आंदोलन चला कर अपनी गिरफ्तारी देंगे. मौके पर दुर्गावती देवी, शर्मिला देवी, विभा देवी, राजीव कुमार, धर्मेद्र यादव, कुमारी नीलम, यशवंत सिंह, देवा नंद तिवारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
मूल्यांकन कार्य का 22 तक होगा बहिष्कार : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 22 अप्रैल तक बहिष्कार करेगा. पहले यह तय कार्यक्रम के अनुसार 15 से 18 अप्रैल तक ही होना था.
जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव केदारनाथ पांडेय के निर्देश पर मूल्यांकन कार्य बहिष्कार की अवधि बढ़ा दी गयी है. इधर, दोनों मूल्यांकन केंद्रों के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. शनिवार को डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पर जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. श्री पाठक ने सभी शिक्षकों से सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ समान कार्य के लिए समान वेतन देने के लिए आंदोलन को जारी रखने का आह्वान किया.
वहीं, मूल्यांकन केंद्र जेड ए इसलामिया उच्च विद्यालय पर सचिव दिनेश चंद्र सिंह एवं प्रमंडलीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने धरना का नेतृत्व किया. मौके पर उपाध्यक्ष बाबू लाल चंद्रमा सिंह, अभय कुमार सिंह, चंद्रमा तिवारी, आशुतोष सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, वेद कुमार, राजेश यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement