Advertisement
रिंग रोड मुआवजा हड़पने का मामला : केंद्रीय जनजातीय आयोग की टीम भी करेगी जांच
रांची : धनबाद में रिंग रोड जमीन अधिग्रहण में आदिवासियों का मुआवजा बिचौलियों द्वारा हड़पे जाने के मामले की जांच करने केंद्रीय जनजातीय आयोग की टीम जायेगी. मामले की जांच के लिए आयोग ने दो सदस्यीय टीम गठित की है. इसी महीने 21 और 22 अप्रैल को आयोग के सहायक निदेशक आरके दुबे और एसआर […]
रांची : धनबाद में रिंग रोड जमीन अधिग्रहण में आदिवासियों का मुआवजा बिचौलियों द्वारा हड़पे जाने के मामले की जांच करने केंद्रीय जनजातीय आयोग की टीम जायेगी. मामले की जांच के लिए आयोग ने दो सदस्यीय टीम गठित की है.
इसी महीने 21 और 22 अप्रैल को आयोग के सहायक निदेशक आरके दुबे और एसआर टीरइ की टीम धनबाद में होगी. जिला प्रशासन से मामले की जानकारी लेकर टीम के सदस्य भुक्तभोगी आदिवासी परिवारों से भी मिलेंगे. टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर आयोग राज्य सरकार से जवाब मांगेगी. मालूम हो कि प्रभात खबर में आदिवासियों की जमीन का मुआवजा हड़पे जाने से संबंधित खबर छपने के बाद राष्ट्रीय जनजातीय आयोग ने संज्ञान लिया है.
इसके पहले जनजातीय आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा था कि आयोग ने आदिवासियों का हक मारे जाने की बात गंभीरता से ली है. इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा जायेगा. श्री उरांव के निर्देश पर ही आयोग की टीम धनबाद जा रही है.
सीबीआइ जांच कराने की मांग
रांची : झाविमो नेता रमेश राही ने धनबाद में हुए मुआवजा घोटाला की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. श्री राही ने कहा कि आदिवासियों की जमीन का मुआवजा बिचौलियों ने हड़प लिया.
मुआवजा घोटाला में 15 से 30 करोड़ रुपये की बंदरबांट हुई है. इसमें पूरा गिरोह सक्रिय है. धनबाद जिला प्रशासन और बिचौलियों की मिलीभगत से घोटाला हुआ है. ऐसे में इस मामले की जांच निष्पक्ष एजेंसी से होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement