20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे अभिभावक

अभिभावकों में आक्रोश. निजी स्कूलों में मनमानी के खिलाफ हुए एकजुट, किया विरोध निजी स्कूलों में विभिन्न नामों से वसूले जानेवाले शुल्क के विरोध में अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए सार्वजनिक तौर पर विरोध से परहेज कर रहे अभिभावक अब सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज […]

अभिभावकों में आक्रोश. निजी स्कूलों में मनमानी के खिलाफ हुए एकजुट, किया विरोध
निजी स्कूलों में विभिन्न नामों से वसूले जानेवाले शुल्क के विरोध में अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए सार्वजनिक तौर पर विरोध से परहेज कर रहे अभिभावक अब सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद करने लगे हैं.
शनिवार को गुरु नानक स्कूल के अभिभावकों ने जुलूस निकाला व सड़क जाम कर दिया. इस स्कूल के अभिभावकों की ओर से लगातार चौथे दिन आंदोलन जारी रहा. अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका. शुक्रवार को लोवाडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल और कैंब्रियन पब्लिक स्कूल काठीटांड़ में भी अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
रांची : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शनिवार को गुरुनानक स्कूल के अभिभावकों ने सुजाता चौक में प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री नीरा यादव का पुतला फूंका. अभिभावक सुबह आठ बजे गुरुनानक स्कूल के पास बैनर-पोस्टर लेकर एकत्रित हुए.
ये सभी स्कूल प्रबंधन शोषण करना बंद करो, री-एडमिशन/ एनुअल चाजर्/ कमीशन खोरी बंद करो, नारे लगा रहे थे. किताब में कमीशनखोरी बंद करो, री-एडमिशन का पैसा वापस करो जैसे नारे भी लगाये. सुबह 8.45 बजे अभिभावक जुलूस की शक्ल में गुरुनानक स्कूल से निकले और 9.00 बजे सुजाता चौक पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शन के कारण से यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. अभिभावक जाम में फंसे लोगों से अपने आंदोलन के लिए समर्थन भी मांग रहे थे.
मो जसीम ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के क्रम में स्कूलों में ताला लगाने, विधानसभा का घेराव, शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. इसके बाद भी निजी स्कूलों की मनमानी नहीं रोकी गयी तो उग्र आंदोलन होगा. सुबह 9.30 बजे शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने के बाद लोग सड़क पर से हटे.
प्रदर्शन में मो जसीम, मो एजाज गद्दी, मो सज्जाद, फिरोज, असलम, सुधीर तिग्गा, मनोज कुमार पांडे, मोख्तार मास्टर, मो नौसाद, नकीब, गुड्डू, आदिल, सुफियान, मनोज कुमार, राजू सिंह, रंजीत सिंह के अलावा दर्जनों अभिभावक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें