नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरु की गई हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज एक सरकारी अधिकारी सहित तीन लोगों को कथित तौर पर घूस लेते हुए पकडा. एसीबी के मुताबिक एक व्यक्ति ने बीते गुरुवार को दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1031 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि आजादपुर मंडी के प्रवेश द्वार पर ट्रक को जाने देने के लिए घूस ली जा रही है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति से स्टिंग करने के लिए कहा गया और इसके बाद एसीबी के 10-15 अधिकारियों के एक दल ने बीती रात करीब 1:30 बजे छापा मारा जब मंडी के प्रवेश द्वार पर करीब 20,000 ट्रक खडे हुए थे.’’ अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक सरकारी अधिकारी भी शामिल है. अधिकारी ने कहा, ‘‘एक सुरक्षा प्रभारी और दो अनुबंधित कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया जो ट्रकों को जल्द मंडी में जाने देने के लिए पैसे लेते थे.’’