फोटो :: विवि का लोगो- मामला पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा का- एग्जामिनेशन में ‘टी’ छूट जाने के बाद फैसला- परीक्षा बोर्ड दे चुकी है मंजूरी- हजारों छात्र को मिल चुका है अंक पत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में आठ हजार छात्र-छात्राओं को पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2011-13) के छात्रों को नया अंक पत्र मिलेगा. इसके लिए जल्द ही नये अंक पत्र की छपाई शुरू होगी. छपाई का काम पुरा होने के बाद सभी अंक पत्र संबंधित विभागों में भेज दिये जायेंगे. अभ्यर्थी अपना पुराना अंक पत्र विभाग में जमा कर नया अंक पत्र हासिल कर सकेंगे. गत 15 अप्रैल को परीक्षा बोर्ड में हुए इस फैसले के बाद पहल शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी.गौरतलब है कि कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अनुमति मिलने के बाद इसी माह पीजी फोर्थ सेमेस्टर के अंक पत्र का वितरण विभागों के माध्यम से किया गया था. अंक पत्र में भूलवश एग्जामिनेशन में ‘टी’ अक्षर छूट गया था. इससे इन अंक पत्रों की मान्यता पर सवाल उठने शुरू हो गये थे. जानकारी मिलने पर मामले को आनन-फानन में परीक्षा बोर्ड में रखा गया. इसमें नया अंक पत्र जारी करने का फैसला हुआ.
Advertisement
पुराना लेकर, नया अंक पत्र देगा विवि
फोटो :: विवि का लोगो- मामला पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा का- एग्जामिनेशन में ‘टी’ छूट जाने के बाद फैसला- परीक्षा बोर्ड दे चुकी है मंजूरी- हजारों छात्र को मिल चुका है अंक पत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में आठ हजार छात्र-छात्राओं को पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2011-13) के छात्रों को नया अंक पत्र मिलेगा. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement