13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘प्राइम टाइम’ मुद्दे पर शिवसेना ने भाजपा मंत्री को लिया आडे हाथ

मुंबई : महाराष्ट्र में सत्‍तारुढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने मल्टीप्लेक्सों में दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे के बीच मराठी फिल्में के प्रदर्शन के लिए ‘प्राइम टाइम’ को फिर से परिभाषित करने पर आज सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे को आड़े हाथ लिया है. मराठी फिल्मों को उनकी पसंद का आरक्षित स्लॉट […]

मुंबई : महाराष्ट्र में सत्‍तारुढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने मल्टीप्लेक्सों में दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे के बीच मराठी फिल्में के प्रदर्शन के लिए ‘प्राइम टाइम’ को फिर से परिभाषित करने पर आज सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे को आड़े हाथ लिया है.
मराठी फिल्मों को उनकी पसंद का आरक्षित स्लॉट मिलना चाहिए. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा ‘सरकार ने जब मराठी फिल्मों के लिए प्राइम स्लॉट घोषित किया था. तब चारों ओर प्रसन्नता थी. यद्यपि अगले दिन विनोद तावडे से मल्टीप्लेक्स मालिकों की मुलाकात के बाद मराठी फिल्म निर्माताओं पर निराशा छा गई है.’
इसमें कहा गया है ‘मराठी फिल्मों को महाराष्ट्र की राजधानी स्थित मल्टीप्लेक्सों में उनकी पसंद का आरक्षित स्लॉट मिलना चाहिए लेकिन मल्टीप्लेक्स मालिक इससे सहमत नहीं हैं जिसके कारण सरकार के लिए हस्तक्षेप करना जरूरी हो जाता है.’
इसमें सवाल किया गया है कि क्या मल्टीप्लेक्स मालिक क्षेत्रीय सिनेमा से पश्चिम बंगाल या दक्षिणी राज्यों में व्यवहार कर सकते हैं. इसमें कहा गया है, ‘तावडे को मल्टीप्लेक्स मालिकों से दृढता से व्यवहार करना चाहिए था और सरकार का दृष्टिकोण रखना चाहिए था.
यदि सरकार इस पर आगे और राजनीति नहीं चाहती तो उसे टालमटोल की बजाय मराठी भाषियों के हितों को बढावा देना चाहिए.’ भाजपा नीत सरकार ने इस महीने के शुरू में यह निर्देश जारी किया था कि मल्टीप्लेक्सों को शाम में प्राइमटाइम स्लॉट में कम से कम एक मराठी फिल्म का प्रदर्शन करना चाहिए. यह निर्देश विवादास्पद बन गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें