Advertisement
अभियुक्त की धमकी से लड़की के परिजनों में दहशत
घर छोड़ कर भागे फुलबड़िया पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश बरौनी : लड़की को प्रताड़ित करने व जबरन धर्म परिवर्तन करने का दवाब डालने के आरोप में फुलबड़िया थाना कांड संख्या 46/15 के फरार अभियुक्त तथा उसके गुरगे की धमकी से तंग आकर पीड़िता ने घर छोड़ दिया है. पीड़िता पूरे परिवार के […]
घर छोड़ कर भागे
फुलबड़िया पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश
बरौनी : लड़की को प्रताड़ित करने व जबरन धर्म परिवर्तन करने का दवाब डालने के आरोप में फुलबड़िया थाना कांड संख्या 46/15 के फरार अभियुक्त तथा उसके गुरगे की धमकी से तंग आकर पीड़िता ने घर छोड़ दिया है. पीड़िता पूरे परिवार के साथ समस्तीपुर में किसी रिश्तेदार के घर में रह रही है.
पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि फुलबड़िया निवासी शातिर बदमाश तथा कांड संख्या 46/15 के मुख्य अभियुक्त मो आशिक ने मोबाइल पर लड़की सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. इसी के तहत भयभीत होकर उसने पूरे परिवार के साथ घर छोड़ दिया है. फुलबड़िया में लड़की के घर में ताला लटका हुआ है.
घटना के 10 दिनों के बाद भी फुलबड़िया पुलिस लड़की को प्रताड़ित कर धर्म परिवर्तन कराने के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बताया जाता है कि आरोपित गांव में खुलेआम घूम कर दहशत फैला रहा है. फुलबड़िया पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश है.
आमलोगों में यह चर्चा है कि आखिर पुलिस इस कांड के आरोपित को किस परिस्थिति में गिरफ्तार नहीं कर रही है. एक तरफ जिला पुलिस प्रशासन लोगों को न्याय दिलाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर नामजद अभियुक्तों का खुलेआम घूमना कमजोर पुलिसिया व्यवस्था को दरसाता है.ज्ञात हो कि विगत 10 अप्रैल को ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने फुलबड़िया थाना पहुंच कर ससुरालवालों और समाज के कुछ सफेदपोश लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाना पहुंच कर पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement