11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूड़ा के काटरून से चार बम बरामद

मोतिहारी : संग्रामपुर से मोतिहारी आ रही बस से चार बम बरामद किये गये हैं. ये बम चूड़ा के काटरून में छिपा कर रखे गये थे. छतौनी में तलाशी के दौरान पुलिस ने इनको बरामद किया गया. काटरून में एक परची भी लिखी मिली है, जिस पर दो चाय दुकानदारों का नाम लिखा है. साथ […]

मोतिहारी : संग्रामपुर से मोतिहारी आ रही बस से चार बम बरामद किये गये हैं. ये बम चूड़ा के काटरून में छिपा कर रखे गये थे. छतौनी में तलाशी के दौरान पुलिस ने इनको बरामद किया गया. काटरून में एक परची भी लिखी मिली है, जिस पर दो चाय दुकानदारों का नाम लिखा है.

साथ ही 35 हजार रुपये, सिमकार्ड व सामान का जिक्र है. इस परची से मामला और संगीन हो गया है. पुलिस ने बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया है. दस्ते की जांच में ही पता चलेगा कि बम कितने शक्तिशाली हैं.

जानकारी के मुताबिक एसपी सुनील कुमार को किसी व्यक्ति ने फोन करके बताया था कि रमना ट्रेवेल्स की बस में बम है. बस संग्रामपुर से मोतिहारी जा रही है.

इसी सूचना के आधार पर छतौनी बस स्टैंड बस की तलाशी ली गयी. इस दौरान सामान में रखे चूड़ा के कार्टून की तलाशी ली गयी, तो उसमें से चार जिंदा बम मिले. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. इसके बाद चालक, कंडक्टर व खलासी को हिरासत में ले लिया गया.

काटरून में छतौनी बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलानेवाले किशुन सहनी व सुदामा सहनी का नाम लिखा था. इन दोनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी सुनील कुमार ने बताया कि बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गयी है़ उनके आने पर ही पता चलेगा कि बम कितना शक्तिशाली है़ फिलहाल बस स्टॉफ के साथ किशुन सहनी व सुदामा सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़

हिरासत में लिये गये चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि बस सुबह करीब आठ बजे संग्रामपुर के भवानीपुर से मोतिहारी के लिए खुली़ बीच रास्ते में न तो कोई यात्री बस में सवार हुआ और न ही सामान रखा गया. उसका कहना है कि बस खुलने से पहले ही किसी व्यक्ति ने काटरून रखा होगा. बस में सवार किसी यात्री ने काटरून को अपना नहीं बताया. काटरून को लेकर कंडक्टर व खालासी को किसी तरह की सूचना थी. इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है. छापेमारी में छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, दारोगा याकूब अली, रवि रंजन कुमार राम सहित अन्य शामिल थ़े

ये लिखा परचा में

परचे पर छतौनी बस स्टैंड में चाय की दुकान चलानेवाले किशुन सहनी व सुदामा सहनी का नाम लिखा है. इसके बाद लिखी है, 35 हजार में काम हो जायेगा. मेरा आदमी जायेगा. उसे सामान के साथ सिमकार्ड भी दे देना, क्योंकि मेरे पास सिमकार्ड नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें