हाजीपुर : शहर में लाइलाज मर्ज का रूप ले चुके जाम और अतिक्रमण की समस्या से शायद अब नागरिकों को कुछ निजात मिल सके. शहरवासियों को इस मर्ज से मुक्ति दिलाने की दिशा में प्रभात खबर का अभियान परवान चढ़ता दिखने लगा है. प्रशासन द्वारा उठाये गये कुछ ठोस कदम के तहत शहर में रोड डिवाइडर एवं वन-वे ट्रैफिक सिस्टम पर काम शुरू हो गया है. प्रशासन की गंभीरता बनी रही और पब्लिक का पॉजिटिव सपोर्ट मिलता गया, तो बेशक, आनेवाले दिन राहत के दिन होंगे.
वन वे ट्रैफिक सिस्टम होगी लागू : शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम बहाल करने कवायद शुरू हो गयी है. ट्रायल के तौर पर नगर के अनवरपुर चौक, गांधी चौक, राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, यादव चौक, राम बालक चौक आदि स्थानों पर वन वे सिस्टम का अभ्यास कराया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर इस काम में नगर पुलिस व यातायात पुलिस के सहयोग में स्काउट गाइड कैडेटों को लगाया गया. यातायात प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि वन वे ट्रैफिक सिस्टम को अपनाये बिना शहर में जाम और अतिक्रमण का निदान संभव नहीं है. जिन जगहों पर इसका ट्रायल शुरू हुआ है, वहां बेहतर नतीजे आने पर गुदरी रोड, मसजिद चौक आदि की ओर इसका विस्तार किया जायेगा. फिर इस सिस्टम को स्थायी तौर पर पूरे शहर में लागू किया जायेगा.
रोड डिवाइडर के लिए मिलने लगी ट्रॉलियां : यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर के मुख्य चौराहे एवं मार्गो पर रोड डिवाइडर की लंबे अरसे से जरूरत समझी जा रही थी. इसके लिए जिला यातायात पुलिस ने कम से कम डेढ़ सौ ट्रॉलियां साल भर पहले ही जिला प्रशासन से मांग रखी थी. अब ये ट्रॉलियां भी उपलब्ध होने लगी हैं. फिलहाल 30 से 35 ट्रॉली गांधी सेतु मार्ग पर और 25 ट्रॉली शहर की प्रमुख सड़कों पर लगायी गयी है. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि इस माह के अंत तक कुल डेढ़ सौ ट्रॉलियां मिल जानी है. 50 ट्रॉलियां तुरंत आनेवाली है.
आला अधिकारियों ने किया ट्रायल का निरीक्षण : शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम कितना कारगर होगा. इसका जिला प्रशासन ने मुआयना भी किया. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसडीओ सोमेश बहादुर माथुर ,नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने ट्रायल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने नागरिकों से वाहन चालकों से नयी व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.
कहते हैं अधिकारी
शहर में ट्रायल के दौरान पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई पड़ा. जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू कर रही है. इसमें लोगों को भी जागरूक होना होगा.
अनवीश कुमार, जिला यातायात प्रभारी