Advertisement
बाबा विशु के कर्म की हो रही है पूजा
मुरलीगंज : प्रखंड के भेलाही में बाबा विशु राउत मेला में आयोजित रासलीला कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने किया. मौके पर नगर पार्षद ने बाबा विशु राउत के जीवन पर प्रकाश डाले. उन्होने कहा कि बाबा विशु के अच्छे कर्मो की पूजा समाज में हो रही […]
मुरलीगंज : प्रखंड के भेलाही में बाबा विशु राउत मेला में आयोजित रासलीला कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने किया. मौके पर नगर पार्षद ने बाबा विशु राउत के जीवन पर प्रकाश डाले. उन्होने कहा कि बाबा विशु के अच्छे कर्मो की पूजा समाज में हो रही है, जिसने समाज की बुराई को समाप्त कर एक नए प्रकाशमय समाज का निर्माण किया. बौआ ने कहा कि बाबा विशु का जीवन समाज के लिए प्रेरणाश्रोत है.
उनके आदर्शो पर चल कर एक बेहतर समाज का सपना देख सकते हैं. आयोजित रासलीला पुरैनी के कैलाश निराला कोला महंथ पार्टी के द्वारा प्रस्तुत किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर विगत 21 वर्षो से मेला का आयोजन किया जाता है. मौके पर पूर्व मुखिया विजय यादव, पूर्व सरपंच अमोल यादव, शंभु यादव, अमित कुमार, ललटू कुमार, ललन पासवन, रामकुमार रमण, वोकील यादव समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement