11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 मिलरों पर 53.6 करोड़ रुपये बकाया

डुमरा : समाहरणालय में शुक्रवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर डीएम डॉ प्रतिमा ने खाद्यान्न के उठाव व वितरण की समीक्षा की. वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक को धान के एवज में चावल नहीं देने वाले मिलरों के खिलाफ शनिवार तक कार्रवाई कर राशि कार्यालय में जमा कराने का निर्देश […]

डुमरा : समाहरणालय में शुक्रवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर डीएम डॉ प्रतिमा ने खाद्यान्न के उठाव व वितरण की समीक्षा की. वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक को धान के एवज में चावल नहीं देने वाले मिलरों के खिलाफ शनिवार तक कार्रवाई कर राशि कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. राशि नहीं देने वाले मिलरों की गिरफ्तारी की हरी झंडी दी गयी.
वर्ष 11-12 में 15.19 करोड़ के बकाये को ले 13 मिलरों पर तो वर्ष 12-13 में 34.94 करोड़ के बकाये को ले 34 मिलर एवं वर्ष 13-14 में 35.22 लाख रुपये की वसूली के लिए पांच मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बहुतों पर नीलाम वाद भी दायर है.
वर्ष 12-13 का हाल
वर्ष 2012-13 में 34 मिलरों पर कार्रवाई हुई थी, जिसमें से छह मिलरों ने पैसा दिया. शंभु राइस मिल बेगूसराय पर 3609901, जायसवाल राइस मिल बेतिया पर 5272077, गोइत राइस मिल मोतिहारी पर 23597956, महालक्ष्मी राइस मिल मोतिहारी पर 1648352, मंगलदीप राइस मिल मोतिहारी पर 44003724, गीतांजलि राइस मिल बेगूसराय पर 26453723, शिवम राइस मिल पहाड़पुर पर 53451326, राज राइस मिल मोतिहारी पर 5533828, लक्ष्मी नारायण राइस मिल आरा पर 6157126, विश्वकर्मा राइस मिल पश्चिमी चंपारण पर 3789816, आर्य नंदनी राइस मिल रक्सौल पर 8109502,
सलोनी राइस मिल पूर्वी चंपारण पर 2534047, जितेंद्र राइस मिल रक्सौल पर 12397895, राम जानकी राइस मिल मोतिहारी पर 9799960, दुर्गा राइस मिल सोनबरसा पर 1777491, शिव शक्ति राइस मिल बथनाहा पर 397596, शिवम राइस मिल बथनाहा पर 24673394, सरस्वती राइस मिल रीगा पर 6411725, रसलपुर पैक्स राइस मिल पर 6748590, प्रगति उद्योग राइस मिल सीतामढ़ी पर 4470278, ओम शांति राइस मिल परिहार पर 1620705, जी आदित्य राइस मिल परिहार पर 2726006, आरके एंड संड राइस मिल महादेव पर 4271250, मधेसरा पैक्स राइस मिल पर 2807475, कमलदह राइस मिल पर 6289879, अथरी पैक्स राइस मिल पर 5012058, तिरूपति राइस मिल पर 75294053, शिवम राइस मिल पहाड़पुर पर 624840 रुपये बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें