17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत पर छूटे आरोपित को पकड़ने गये दारोगा फंसे

डुमरा कोर्ट : कोर्ट से बेल मिलने के बावजूद आरोपित होरिल पासवान को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार करने की कोशिश करने वाले सुप्पी सहायक थाना के सअनि अवधेश कुमार सिंह फंस गये हैं. अपहृता कृष्णा कुमारी द्वारा 164 के बयान में अपहरण की घटना को असत्य करार देने पर आत्मसर्मपण करनेवाले होरिल को न सिर्फ […]

डुमरा कोर्ट : कोर्ट से बेल मिलने के बावजूद आरोपित होरिल पासवान को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार करने की कोशिश करने वाले सुप्पी सहायक थाना के सअनि अवधेश कुमार सिंह फंस गये हैं. अपहृता कृष्णा कुमारी द्वारा 164 के बयान में अपहरण की घटना को असत्य करार देने पर आत्मसर्मपण करनेवाले होरिल को न सिर्फ कोर्ट से जमानत मिल चुका था, बल्कि कोर्ट में बंध पत्र समर्पित कर दिया गया था.
न्यायालय परिसर में शुक्रवार को होरिल को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी. उसके अधिवक्ता द्वारा यह कहे जाने पर कि आरोपित को सीजेएम कोर्ट से बेल मिल चुका है, बावजूद श्री सिंह सुनने को तैयार नहीं थे. होरिल के अधिवक्ता ने सीजेएम न्यायालय में उक्त पुलिस अधिकारी की शिकायत की.
कोर्ट में किये गये तलब
आवेदन के आलोक में सीजेएम अशोक कुमार गुप्ता ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त पुलिस अधिकारी को आरोपित के साथ तलब किया. बताया जाता है कि सअनि ने शराब पी रखी थी. होरिल ने कोर्ट में बताया कि उक्त अधिकारी ने मारपीट करने के बाद उसके पॉकेट से तीन हजार रुपये निकाल लिया है. सीजेएम ने वरीय अधिवक्ता केएन शर्मा, अमर कुमार मिश्र, गजेंद्र कुमार व अन्य के साथ बैठक कर सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय एवं डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार को बुलाया. डीएसपी ने एसपी हरि प्रसाथ एस को मामले से अवगत कराया.
चिकित्सीय जांच को भेजा
सीजेएम के आदेश पर सअनि एवं होरिल को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. एसपी ने सीजेएम को आश्वस्त किया है कि सअनि पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. होरिल पासवान पर शादी की नीयत से अपहरण की बाबत मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें