13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी के बाद अवकाश समाप्त

शिक्षकेतर कर्मियों ने कहा. मांगें नहीं मानीं, तो एक जुलाई से करेंगे हड़ताल पटना : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नौ विश्वविद्यालयों के 250 अंगीभूत कॉलेजों के 33 हजार शिक्षकेतर कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश शुक्रवार को समाप्त हो गया. दो दिनों तक इस वजह से इन कॉलेजों में कामकाज ठप […]

शिक्षकेतर कर्मियों ने कहा. मांगें नहीं मानीं, तो एक जुलाई से करेंगे हड़ताल
पटना : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नौ विश्वविद्यालयों के 250 अंगीभूत कॉलेजों के 33 हजार शिक्षकेतर कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश शुक्रवार को समाप्त हो गया. दो दिनों तक इस वजह से इन कॉलेजों में कामकाज ठप रहे और कर्मियों ने राजधानी के आरब्लॉक चौराहे पर विधानसभा के समक्ष धरना भी दिया.
कर्मचारियों ने कहा है कि यह सांकेतिक प्रदर्शन था और अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो 1 जुलाई से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.
दूसरे दिन धरने पर मुख्य रूप से बीआर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कर्मचारी शामिल थे. संघ के महामंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि कर्मचारी मुख्य रूप से सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायादेश के प्रति उदासीनता,अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं होने, सामंजित कर्मचारियों के भुगतान के लिए बजट में राशि का प्रावधान नहीं होने व अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों में क्षोभ है.
धरने की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने की. मौके पर संघ के संरक्षक डॉ विमल प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सुशील चौधरी, वेंकटेश कुमार, संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रेमचंद, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, विनय कुमार झा, चितरंजन प्रसाद सिंह, चंद्रदेव सिंह, महेंद्र महान, रमेश कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, शिवजी राय, प्रमोद कुमार, त्रिलोकी नाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, पवन कुमार झा, इंद्र कुमार दास व एमपी जायसवाल ने भी धरना को संबोधित किया.
पीयू : कर्मचारियों से आज फिर होगी वार्ता
पटना. पटना विवि में कर्मचारियों के साथ पीयू प्रशासन द्वारा बनायी गयी कमेटी की शनिवार को फिर वार्ता होगी. कर्मचारियों की ओर बनायी गयी कमेटी के कन्वीनर व पीयू कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि उन्हें शनिवार को वीसी आवास पर बुलाया गया है. मांगों पर क्या हुआ, उसके बारे में यूके सिन्हा की कमेटी हमें जानकारी देगी. जिन मांगों पर सहमति बनेगी, उन्हें कर्मचारियों के समक्ष रखा जायेगा. उसके आधार पर कर्मचारियों की कार्यकारिणी की बैठक में आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जायेगा. उधर पीयू कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रही.
विवि के कॉलेजों और विभागों में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. छात्र आकर वापस लौट गये. मुख्यालय परिसर में ही विवि के सारे कर्मचारी धरने पर बैठ गये. कुलपति अपने आवास पर ही अधिकारियों को बुला कर विचार विमर्श किया. कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय ने बताया कि मांगों पर कोई सकारात्मक पहल विवि की ओर से नहीं हो रहा है. सिर्फ कमेटी बना कर टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे रहेंगे. जब तक हमारी मांगों पर कुलपति द्वारा ठोस पहल नहीं होगी, तब तक कोई कर्मचारी काम पर नहीं जायेगा. आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें